नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख 18 हजार के भी पार हो गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 12319 हो चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस संक्रमण के 660 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है. कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 208 मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 6214 हो गई है.
-
🏥Delhi Health Bulletin - 22nd May 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/9Ih43mVG0a
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏥Delhi Health Bulletin - 22nd May 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/9Ih43mVG0a
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 22, 2020🏥Delhi Health Bulletin - 22nd May 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/9Ih43mVG0a
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 22, 2020
कोरोना संक्रमण में चौथे नंबर पर दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद दिल्ली चौथे नंबर पर हैं. दिल्ली चौथा ऐसा राज्य हैं जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.