ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में 1075 केस, अब दिल्ली में कोरोना के केवल 9.11 फीसदी एक्टिव मरीज - कोविड 19 की न्यूज

राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की दर घटकर 9.11 फीसदी हो चुकी है, वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर करीब 88 फीसदी हो गई है.

covid 19
covid 19
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख 30 हज़ार को पार कर चुका है. लेकिन इसमें से एक लाख 14 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1075 नए केस सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,606 हो गई है. संक्रमण दर में बीते दिन के मुकाबले कुछ इजाफा हुआ है और यह 5.57 फीसदी से बढ़कर 6.13 फीसद हो चुकी है.


अब तक 3827 की मौत

कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जून महीने की तुलना में जुलाई में तो कुछ कमी दिख रही है, लेकिन अब भी हर दिन औसतन 25-30 लोगों की मौत हो रही है. बीते 24 घंटे में हालांकि कोरोना के कारण 21 लोगों को जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 3827 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर अभी 2.93 फीसदी है.

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


रिकवरी रेट 87.95 फीसदी

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित कोरोना से उबर भी रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उससे ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 1807 लोग ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,14,875 हो गया है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 87.95 फीसदी हो चुकी है.



24 घंटे में 17,533 टेस्ट

कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में लगातार घटती इनकी संख्या 11,904 हो गई है. इन एक्टिव मरीजों में से 6976 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैंपल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17,533 सैंपल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5,032 आरटीपीसीआर टेस्ट और 12,501 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैंपल टेस्ट का कुल आंकड़ा 9,46,777 हो गया है.

satyendra jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

करीब 79 फीसदी बेड्स खाली
घटती संक्रमण दर से इतर, दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह संख्या अब 714 हो गई है. लगातार बढ़ते संक्रमण रेट और बढ़ती ठीक होने वालों की संख्या के साथ ही दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हो रहे बेड्स की उपलब्धता बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 15,475 बेड हैं, जिनमें से 3210 बेड पर ही मरीज हैं, 12,265 बेड खाली हैं. यानी अस्पतालों में अभी 78.75 फीसदी बेड्स खाली हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख 30 हज़ार को पार कर चुका है. लेकिन इसमें से एक लाख 14 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1075 नए केस सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,606 हो गई है. संक्रमण दर में बीते दिन के मुकाबले कुछ इजाफा हुआ है और यह 5.57 फीसदी से बढ़कर 6.13 फीसद हो चुकी है.


अब तक 3827 की मौत

कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जून महीने की तुलना में जुलाई में तो कुछ कमी दिख रही है, लेकिन अब भी हर दिन औसतन 25-30 लोगों की मौत हो रही है. बीते 24 घंटे में हालांकि कोरोना के कारण 21 लोगों को जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 3827 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर अभी 2.93 फीसदी है.

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


रिकवरी रेट 87.95 फीसदी

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित कोरोना से उबर भी रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उससे ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 1807 लोग ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,14,875 हो गया है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 87.95 फीसदी हो चुकी है.



24 घंटे में 17,533 टेस्ट

कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में लगातार घटती इनकी संख्या 11,904 हो गई है. इन एक्टिव मरीजों में से 6976 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैंपल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17,533 सैंपल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5,032 आरटीपीसीआर टेस्ट और 12,501 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैंपल टेस्ट का कुल आंकड़ा 9,46,777 हो गया है.

satyendra jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

करीब 79 फीसदी बेड्स खाली
घटती संक्रमण दर से इतर, दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह संख्या अब 714 हो गई है. लगातार बढ़ते संक्रमण रेट और बढ़ती ठीक होने वालों की संख्या के साथ ही दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हो रहे बेड्स की उपलब्धता बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 15,475 बेड हैं, जिनमें से 3210 बेड पर ही मरीज हैं, 12,265 बेड खाली हैं. यानी अस्पतालों में अभी 78.75 फीसदी बेड्स खाली हैं.
Last Updated : Jul 26, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.