नई दिल्लीः प्रदूषण को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की (AAP) सरकार पर हमला किया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने AAP को घेरते हुए कहा है कि राजधानी में प्रदूषण को लेकर युद्ध कब शुरू होगा.
-
किसानों पर डाल दोष, हो गए बेहोश।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदुषण के विरुद्ध तब होगा युद्ध , जब हो आत्मा शुद्ध।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्टडी को दिया 50 लाख दाम, जो नहीं आया दिल्ली के काम। अब फिर से नया स्टडी के लिए नया नाम !!
जवाब दो!
क्या है प्रदूषण का कारण, क्यों किया किसानों को बदनाम? https://t.co/E5efYmGzea
">किसानों पर डाल दोष, हो गए बेहोश।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) February 9, 2021
प्रदुषण के विरुद्ध तब होगा युद्ध , जब हो आत्मा शुद्ध।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्टडी को दिया 50 लाख दाम, जो नहीं आया दिल्ली के काम। अब फिर से नया स्टडी के लिए नया नाम !!
जवाब दो!
क्या है प्रदूषण का कारण, क्यों किया किसानों को बदनाम? https://t.co/E5efYmGzeaकिसानों पर डाल दोष, हो गए बेहोश।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) February 9, 2021
प्रदुषण के विरुद्ध तब होगा युद्ध , जब हो आत्मा शुद्ध।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्टडी को दिया 50 लाख दाम, जो नहीं आया दिल्ली के काम। अब फिर से नया स्टडी के लिए नया नाम !!
जवाब दो!
क्या है प्रदूषण का कारण, क्यों किया किसानों को बदनाम? https://t.co/E5efYmGzea
साथ ही एक स्टडी को लेकर भी दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. अनिल चौधरी ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण का कारण बताएं और किसानों को बदनाम करना बंद करें.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, AQI 325 दर्ज किया