नई दिल्लीः दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. बंद का दिल्ली कांग्रेस ने समर्थन किया है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस किसानों के भारत बंद के ऐलान का पूर्ण समर्थन करती है और उस दिन कांग्रेस द्वारा भाजपा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा.
'साफ हो गई नियत'
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि किसानों के हितों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून को वापस न लिए जाने से केंद्र सरकार की नियत साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में भारत का किसान जो भारत का अन्नदाता कहलाता है, अपने हितों और अधिकार के लिए खुले आसमान के नीचे बैठा है. इससे ज्यादा शर्मसार बात और क्या हो सकती है. इसलिए भारत के अन्नदाता किसानों के समर्थन में दिल्ली कांग्रेस तीन काले कानून को लेकर 8 दिसंबर को अपने सहयोगी साथियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी.
'आप' भी कर चुकी है समर्थन
गौरतलब है कि किसानों के भारत बंद का विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन किया जा रहा है. दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी पहले ही अब घोषणा कर चुकी है कि वह किसानों के भारत बंद का समर्थन करती हो और अब दिल्ली कांग्रेस ने भी किसानों के इस भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है.