नई दिल्ली: महंगाई के विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी आज शकरपुर में केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए.
राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शकरपुर में खुद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार शामिल हुए, यहां वो बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ बैलगाड़ी पर सवार हुए. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी और जिला अध्यक्ष गुरु चरण राजू भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में भी पदयात्रा निकालकर केंद्र और दिल्ली सरकार का विरोध किया गया.हाथों में बैनर, पोस्टर कार्ड, बोर्ड और गैस सिलेंडर लिए महिला कार्यकर्ता गले में प्याज और भिंडी की माला पहने हुए थीं. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, निगम पार्षद चौधरी जुबेर अहमद समेत कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- रोजगार देने का दिल्ली सरकार का वादा खोखला साबित हुआ: चौधरी अनिल कुमार
इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि महंगाई है कि लगातार बढ़ती जा रही है. रोजगार है नहीं, लोगों का कारोबार खत्म हो गया जिसकी वजह से जीना मुश्किल हो गया है. इसी बढ़ती महंगाई के खिलाफ हमारी बहनें प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार कर रही हैं.