नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और महिला कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास गले में प्याज की माला पहनकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
बीच सड़क पर बैठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन सरकार पर लगाया जमाखोड़ी का आरोपइस दौरान सुभाष चोपड़ा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमाखोरी का आरोप लगाया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि 'आप' सरकार जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बीच सड़क पर बैठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र उन्हें कार्रवाई नहीं करने दे रही है बल्कि यह दोनों मिलकर जमाखोरों को शह दे रहे हैं और कोई कार्रवाई न करते हुए दिल्ली की जनता को बढ़ते दामों के बीच पीस रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन '120 रुपये किलो मिल रहा है प्याज'इसके अलावा इस प्रदर्शन में तमाम स्थानीय महिलाएं भी शामिल हुई. जिनका कहना था कि प्याज ₹100 किलो ₹120 किलो मिल रहा है. ऐसे में गरीब इंसान प्याज कैसे खरीदेगा. आज एक गरीब प्याज रोटी, दाल रोटी भी नहीं खा सकता. लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं और इसका सीधा असर एक गरीब इंसान की रसोई पर पड़ता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन