नई दिल्ली: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग तेज हो गई है. रविवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस के जहां कई नेताओं ने सोनिया गांधी से गुहार लगाई कि वो पार्टी अध्यक्ष के पद पर बनी रहें, वहीं कइयों ने कहा कि इस पद के लिए अगर राहुल गांधी का नाम पेश किया जाए तो वो उनके नाम का भी समर्थन करते हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सोनिया गांधी को पार्टी के नेतृत्व करने और राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपने की बात पर समर्थन करते हुए एक पत्र सौंपा.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है. हम सब चाहते हैं कि सोनिया जी के मार्गदर्शन में श्री राहुल गांधी जी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाए.
-
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 23, 2020 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सब चाहते हैं कि सोनिया जी के मार्गदर्शन में श्री राहुल गांधी जी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाय. pic.twitter.com/kPwszPPrZa
">दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 23, 2020
हम सब चाहते हैं कि सोनिया जी के मार्गदर्शन में श्री राहुल गांधी जी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाय. pic.twitter.com/kPwszPPrZaदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 23, 2020
हम सब चाहते हैं कि सोनिया जी के मार्गदर्शन में श्री राहुल गांधी जी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाय. pic.twitter.com/kPwszPPrZa
सोनिया गांधी का किया आभार व्यक्त
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने कुशलतापूर्वक पार्टी का नेतृत्व किया और कठिन व परीक्षण की परिस्थितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. उनके मार्गदर्शन के द्वारा ही कोविड-19 महामारी के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देश में मौजूद समस्याओं का हल करने के लिए जनता के बीच जाकर काम किया. जबकि केंद्र में भाजपा सरकार और उनके नेताओं ने प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया. जिसमें लाखों प्रवासी श्रमिक शामिल थे, जिनको शहर छोड़ कर अपने गांव वापस जाना पड़ा.