नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. एक तरफ केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में कोरोना से लड़ने के लिए पूरे इंतजाम किए जा चुके है. वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि सरकारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं.
-
सरकारी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं, रोज़ नए-नए वादें जनता से किए जा रहे है मगर हक़ीक़त कुछ और ही बायाँ करती है ।#AAPseNaHopayega pic.twitter.com/Vn3fOB1EjC
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरकारी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं, रोज़ नए-नए वादें जनता से किए जा रहे है मगर हक़ीक़त कुछ और ही बायाँ करती है ।#AAPseNaHopayega pic.twitter.com/Vn3fOB1EjC
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 6, 2020सरकारी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं, रोज़ नए-नए वादें जनता से किए जा रहे है मगर हक़ीक़त कुछ और ही बायाँ करती है ।#AAPseNaHopayega pic.twitter.com/Vn3fOB1EjC
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 6, 2020
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने टवीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने टवीट कर लिखा कि सरकारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. रोज नए-नए वादें जनता से किए जा रहे है. मगर हकीकत कुछ और ही बयां करती है.
उन्होंने हाल ही में दिल्ली के अस्पतालों के बाहर हो रही मौतों के बारे में बात करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा प्राइवेट अस्पतालों पर फोड़ रही हैं. उन्हें दिल्ली वासियों से माफी मांगनी चाहिए.