ETV Bharat / state

Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात - पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए

दिल्ली में महिलाओं के प्रति किए जाने वाले अपराध में इजाफा हुआ है. यह बात दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहलवानों की चिंता नहीं है और वह केवल अपने सांसद को बचाने में लगी हुई है.

Delhi Congress President Anil Chaudhary
Delhi Congress President Anil Chaudhary
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:39 PM IST

अनिल चौधरी, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक, दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है. वहीं, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरकार पहलवानों पर दबाव बनाने के साथ अपने उस सांसद को बचाने में लगी है, जिस पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज बेटियां महफूज नहीं है और उनका सरेआम कत्ल कर दिया जा रह है. इस पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. जिस तरह से कंझावला में घटना सामने आई, जिस प्रकार से शाहबाद डेयरी इलाके की घटना सामने आई, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है. भाजपा सरकार केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन हमने देखा है कि दिल्ली में बेटियों के साथ किस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने पहलवानों के मामले में एक शब्द भी नहीं बोला.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में प्रदूषण कम: केजरीवाल

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा की तरह बड़े बड़े वादे किए थे. उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग दलितों को 10 लाख रुपए देकर गरीबों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. एक तरफ मोदी सरकार झूठे वादे कर जनता को ठग रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-CM Kejriwal के राष्ट्रगान के लिए न रुकने पर दिल्ली भाजपा ने साधा निशाना, कहा- देश के लिए क्या खड़े होंगे

अनिल चौधरी, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक, दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है. वहीं, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरकार पहलवानों पर दबाव बनाने के साथ अपने उस सांसद को बचाने में लगी है, जिस पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज बेटियां महफूज नहीं है और उनका सरेआम कत्ल कर दिया जा रह है. इस पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. जिस तरह से कंझावला में घटना सामने आई, जिस प्रकार से शाहबाद डेयरी इलाके की घटना सामने आई, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है. भाजपा सरकार केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन हमने देखा है कि दिल्ली में बेटियों के साथ किस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने पहलवानों के मामले में एक शब्द भी नहीं बोला.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में प्रदूषण कम: केजरीवाल

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा की तरह बड़े बड़े वादे किए थे. उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग दलितों को 10 लाख रुपए देकर गरीबों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. एक तरफ मोदी सरकार झूठे वादे कर जनता को ठग रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-CM Kejriwal के राष्ट्रगान के लिए न रुकने पर दिल्ली भाजपा ने साधा निशाना, कहा- देश के लिए क्या खड़े होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.