नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक, दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है. वहीं, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरकार पहलवानों पर दबाव बनाने के साथ अपने उस सांसद को बचाने में लगी है, जिस पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज बेटियां महफूज नहीं है और उनका सरेआम कत्ल कर दिया जा रह है. इस पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. जिस तरह से कंझावला में घटना सामने आई, जिस प्रकार से शाहबाद डेयरी इलाके की घटना सामने आई, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है. भाजपा सरकार केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन हमने देखा है कि दिल्ली में बेटियों के साथ किस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने पहलवानों के मामले में एक शब्द भी नहीं बोला.
यह भी पढ़ें-दो करोड़ लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में प्रदूषण कम: केजरीवाल
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा की तरह बड़े बड़े वादे किए थे. उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग दलितों को 10 लाख रुपए देकर गरीबों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. एक तरफ मोदी सरकार झूठे वादे कर जनता को ठग रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-CM Kejriwal के राष्ट्रगान के लिए न रुकने पर दिल्ली भाजपा ने साधा निशाना, कहा- देश के लिए क्या खड़े होंगे