ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव के लिए Delhi Congress का विस्तार होगा, इन्हें मिलेगा टिकट

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) के लिए कमर कस ली है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन (Organization) विस्तार करने पर विचार किया रहा है. पार्टी निगम चुनाव में उन लोगों को टिकट देगी, जिन्होंने कोरोना काल (Corona Period) के दौरान लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा की है.

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:32 PM IST

Delhi Congress expanding organization for municipal elections
चौधरी अनिल कुमार

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Municipal elections) को लेकर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस संगठन (Organization) विस्तार करने पर विचार कर रही है ताकि नगर निगम उपचुनाव में योग्य उम्मीदवार को टिकट दिया जा सके.


काम का किया जा रहा आकलन

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर विचार कर रही है. ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने कोरोना काल (Corona Period) के दौरान निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा की है. ऐसे लोगों को पार्टी निगम चुनाव (Municipal Elections) में टिकट देने पर विचार कर सकती है.

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर विचार कर रही.

इसके साथ ही वैसे लोगों की भी सूची बनाई जा रही है, जिनके पास पार्टी में पद है या फिर वह सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पंजीकृत हैं, लेकिन कोरोना काल (Corona Period) के दौरान उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभाई है.

ये भी पढ़ें-Delhi Congress: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ऐसे लोगों से भी बात की जाएगी और उनसे पूछा जाएगा कि आखिर किन वजहों से उन्होंने लोगों की सेवा नहीं की. दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसे में दिल्ली कांग्रेस नगर निगम का चुनाव भी पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी.

आउटरीच प्रोग्राम के जरिए जानेंगे लोगों की समस्या
अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस बहुत जल्द एक आउटरीच प्रोग्राम (Outreach Program) शुरू करने जा रही है. इसके जरिए कोरोना से अपनों को गवां चुके लोगों की सहायता की जाएगी. इस प्रोग्राम के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता हर वैसे परिवार से मुलाकात करेंगे, जिनके परिवार में कोरोना के कारण कोई क्षति हुई है या लोग अभी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से हुई मौत के सही आंकड़े ही नहीं, तो किसे मुआवजा देगी सरकार- चौधरी अनिल

इसके अलावा दिल्ली सरकार और नगर निगम द्वारा कोरोना से सम्बंधित आंकड़ों में किए गए खेल का अध्ययन भी आउटरीच कमिटी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि वह लोगों की सेवा करते आई है. कोरोना काल (Corona Period) में भी कांग्रेस पार्टी ने लोगों की सहायता की है. चाहे वह प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचाने का मामला हो या फिर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का.

ये भी पढ़ें-देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका लगाए जाने की मांग, दिल्ली कांग्रेस ने LG को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Municipal elections) को लेकर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस संगठन (Organization) विस्तार करने पर विचार कर रही है ताकि नगर निगम उपचुनाव में योग्य उम्मीदवार को टिकट दिया जा सके.


काम का किया जा रहा आकलन

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर विचार कर रही है. ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने कोरोना काल (Corona Period) के दौरान निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा की है. ऐसे लोगों को पार्टी निगम चुनाव (Municipal Elections) में टिकट देने पर विचार कर सकती है.

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर विचार कर रही.

इसके साथ ही वैसे लोगों की भी सूची बनाई जा रही है, जिनके पास पार्टी में पद है या फिर वह सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पंजीकृत हैं, लेकिन कोरोना काल (Corona Period) के दौरान उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभाई है.

ये भी पढ़ें-Delhi Congress: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ऐसे लोगों से भी बात की जाएगी और उनसे पूछा जाएगा कि आखिर किन वजहों से उन्होंने लोगों की सेवा नहीं की. दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसे में दिल्ली कांग्रेस नगर निगम का चुनाव भी पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी.

आउटरीच प्रोग्राम के जरिए जानेंगे लोगों की समस्या
अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस बहुत जल्द एक आउटरीच प्रोग्राम (Outreach Program) शुरू करने जा रही है. इसके जरिए कोरोना से अपनों को गवां चुके लोगों की सहायता की जाएगी. इस प्रोग्राम के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता हर वैसे परिवार से मुलाकात करेंगे, जिनके परिवार में कोरोना के कारण कोई क्षति हुई है या लोग अभी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से हुई मौत के सही आंकड़े ही नहीं, तो किसे मुआवजा देगी सरकार- चौधरी अनिल

इसके अलावा दिल्ली सरकार और नगर निगम द्वारा कोरोना से सम्बंधित आंकड़ों में किए गए खेल का अध्ययन भी आउटरीच कमिटी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि वह लोगों की सेवा करते आई है. कोरोना काल (Corona Period) में भी कांग्रेस पार्टी ने लोगों की सहायता की है. चाहे वह प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचाने का मामला हो या फिर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का.

ये भी पढ़ें-देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका लगाए जाने की मांग, दिल्ली कांग्रेस ने LG को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.