ETV Bharat / state

पंजाब से पहले दिल्ली की महिलाओं को दिए जाएं एक हजार रुपये: चौ. अनिल कुमार - kejriwal announcement in punjab

पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई लोकलुभावन वादे भी वहां की जनता से किए. इसमें महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा भी था. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने जमकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली को नशे की ओर धकेल दिया है और अब वो पंजाब को भी नशे की ओर ले जाना चाहते हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए DPCC अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब में जाकर महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में हालात उतने ही गंभीर हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर आए दिन कई घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन सरकार दूसरे राज्यों में जाकर चुनावी झूठे दावे कर रही है. अनिल कुमार ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करें और दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल पर पंजीकृत 13 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को एक हजार रुपये आर्थिक सहायता देकर एक अच्छी मिसाल कायम करें.

केजरीवाल सरकार पर चौधरी अनिल कुमार का हमला

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आठ गारंटी, जानिए क्या हैं वादे

इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और निगम पार्षद अभिषेक दत्त, मीडिया संचार विभाग के वाईस चैयरमेन परवेज आलम, निगम पार्षद यासमीन किदवई और चौ. जुवैर अहमद भी मौजूद रहे. अभिषेक दत्त ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम की NOC के बिना ही शराब की दुकानों के खोले जाने का प्रस्ताव पास होना यह दर्शाता है कि दिल्ली में शासित नगर निगम व आप पार्टी आपस में मिले हुए हैं. उनकी आपस में सांठ-गांठ है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में बनी AAP सरकार तो हर महिला को हर महीने मिलेंगे एक हजार : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को साउथ MCD हाउस की बैठक में आवासीय क्षेत्रों और अनधिकृत भवनों में शराब की दुकानें खोलने के किसी भी कदम का विरोध करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे. अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले सात साल में केवल 440 नौकरियां ही दे पाई, लेकिन दिल्ली में शराब की आसान उपलब्धता के लिए 864 शराब ठेके खोले.

निगम पार्षद जैस्मीन किदवई ने कहा कि उनके वार्ड के कार्यकर्ता शराब के नए ठेके खोलने के विरोध में धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी उनके यहां शराब के ठेके नहीं खोलने देगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली को नशे की ओर धकेल दिया है और अब वो पंजाब को भी नशे की ओर ले जाना चाहते हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए DPCC अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब में जाकर महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में हालात उतने ही गंभीर हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर आए दिन कई घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन सरकार दूसरे राज्यों में जाकर चुनावी झूठे दावे कर रही है. अनिल कुमार ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करें और दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल पर पंजीकृत 13 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को एक हजार रुपये आर्थिक सहायता देकर एक अच्छी मिसाल कायम करें.

केजरीवाल सरकार पर चौधरी अनिल कुमार का हमला

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आठ गारंटी, जानिए क्या हैं वादे

इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और निगम पार्षद अभिषेक दत्त, मीडिया संचार विभाग के वाईस चैयरमेन परवेज आलम, निगम पार्षद यासमीन किदवई और चौ. जुवैर अहमद भी मौजूद रहे. अभिषेक दत्त ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम की NOC के बिना ही शराब की दुकानों के खोले जाने का प्रस्ताव पास होना यह दर्शाता है कि दिल्ली में शासित नगर निगम व आप पार्टी आपस में मिले हुए हैं. उनकी आपस में सांठ-गांठ है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में बनी AAP सरकार तो हर महिला को हर महीने मिलेंगे एक हजार : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को साउथ MCD हाउस की बैठक में आवासीय क्षेत्रों और अनधिकृत भवनों में शराब की दुकानें खोलने के किसी भी कदम का विरोध करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे. अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले सात साल में केवल 440 नौकरियां ही दे पाई, लेकिन दिल्ली में शराब की आसान उपलब्धता के लिए 864 शराब ठेके खोले.

निगम पार्षद जैस्मीन किदवई ने कहा कि उनके वार्ड के कार्यकर्ता शराब के नए ठेके खोलने के विरोध में धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी उनके यहां शराब के ठेके नहीं खोलने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.