नई दिल्ली: अलग-अलग कारणों से खाली हुई दिल्ली नगर निगम की 5 वार्ड सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने उक्त सीटों पर अपने को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की है. उपचुनाव के वक्त ये लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुरी इससे महेंद्र मंगला को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. इसी तरह कल्याण पुरी सीट से प्रमोद जयंत को चुना गया है. इससे अलग चौहान बांगर से राजकुमार इंदौरिया, रोहिणी सी से आदेश भारद्वाज और शालीमार बाग नॉर्थ से त्रिलोक सिंह को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी की सीट एस सी के लिए रिजर्व है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही इन सीटों में अधिकतर सीटें पार्षदों के विधायक बन जाने के चलते खाली हो गई थी. पहले फरवरी और मार्च महीने में ही इन सीटों पर चुनाव की तैयारी चल रही थी, लेकिन कोर्णाक चलते इस पर रोक लग गई. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इन सीटों पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं.