नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उपहार कांड जैसे हादसे की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए दिल्ली फायर विभाग नए सिरे से सभी सिनेमा हॉल की सुरक्षा जांच कराएगा. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर की तरफ से यह जानकारी दी गई है. रविवार को मोती नगर के फन सिनेमा में हुई आग की घटना के बाद यह फैसला किया गया है.
रविवार को वेस्ट दिल्ली के मोती नगर स्थित फन सिनेमा में लगी आग की घटना को दिल्ली फायर विभाग ने गंभीरता से लिया. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने दिल्ली के सिनेमाघरों में नए तरीके से फायर ऑडिट कराने की बात कही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के सभी सिनेमाघरों में फायर सेफ्टी इंस्पेक्शन किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
फायर सेफ्टी ऑडिट खासतौर पर प्रोजेक्टर रूम में किए जाएंगे क्योंकि फन सिनेमा में लगी आग की शुरुआत प्रोजेक्टर रूम से ही हुई थी. उस वक्त सिनेमा हॉल में 67 लोग फिल्म देख रहे थे, जिन्हें आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अतुल गर्ग का कहना है दिल्ली के सिनेमाघरों में यूं तो सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है लेकिन किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है.
यह अपने तरह का पहला मामला है. इससे सबक लेते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्टर रूम में आग लगने की बड़ी वजह यह भी है कि वहां काफी सारा प्लास्टिक होता है. अगर शॉर्ट सर्किट से आग लगती है तो इसके फैलने की संभावना बहुत अधिक रहती है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 50 से अधिक सिनेमा हॉल फायर विभाग द्वारा सर्टिफिकेट के आधार पर चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि रविवार को हुई आग की घटना की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली फायर सर्विस की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुरक्षा के तौर पर सिनेमा हॉल को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस