नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के दौरे पर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की. इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीटर के जरिए साझा की. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई और देश के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई.
करीब तीन साल पहले जनवरी 2020 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब दिल्ली दौरे पर थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के संबंध में बातें की थी. उन्होंने कहा था कि वे झारखंड में भी उसी तरह की योजनाओं को लागू करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को संसद नहीं चलने देने का सिर्फ बहाना चाहिए: गौतम गंभीर
तब हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी न्योता भेजा था. हालांकि अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने सांसद संजय सिंह को भेजा था. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस गठबंधन सहयोगी की भूमिका में है.
फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन ने खुलकर यह नहीं बताया कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई, लेकिन दोनों ही केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई आदि की कार्रवाई को लेकर हमला बोलते रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है तो इस मुलाकात को इस लिहाज से भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड नहीं बल्कि रेवड़ियां बांटना चाहती है दिल्ली सरकार- मीनाक्षी लेखी