नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदेश दिए हैं कि जो बीएलओ स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते उन्हें रिप्लेस किया जाए. दिल्ली के इलेक्टरल रोल के रिवीजन को लेकर हुई बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने सभी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर्स को इस सम्बंध में काम करने के लिए कहा है.
इसके साथ ही बैठक में चुनाव संबंधी कागजातों के लिए बेहतर प्रक्रिया और वोटर के अनुभव को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई.
डॉ. सिंह ने कहा कि गरुड़ एप के साथ अब बूथ लेवल अधिकारियों का काम आसान और बेहतर होने जा रहा है. स्मार्टफोन की मदद से लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकेगी. इसी संबंध में टेक-सेवी अधिकारियों की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अब तक दो तिहाई बूथ लेवल अधिकारी इस एप में लॉगिन हो चुके हैं.
इसके अलावा वोटरों को पोलिंग बूथ का वर्चुअल टूर कराना का इंतजाम करने के लिए कहा गया है. इसमें हर बूथ के कम-से-कम 6 फ़ोटो साइट पर डाल वोटरों को ये सुविधा दी जाएगी.