नई दिल्ली: विधानसभा में बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं आज़ादी के 75वें वर्ष में इसी सदन में बजट पेश कर रहा हूं. अपने बजट भाषण के प्रारम्भ में उपमुख्यमंत्री ने देश के शहीदों को नमन किया. उन्होंने दिल्ली बजट को "देशभक्ति बजट" के रूप में नामांकित किया. इसके बाद उन्होंने तमाम घोषणाएं कीं. पिछले बजट की ही तरह इस बार भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहा. सिसोदिया ने कहा कि आज़ादी के वीर शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है. साथ ही मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डॉक्टर्स और नर्सेज़ का कोरोना महामारी की रोकथाम में महान योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 24 घंटे जो सेवाएं हमारे डॉक्टरों और नर्सों ने दी है, उसका सारा देश ऋणी है.
दिल्ली का स्वास्थ्य बजट
- स्वास्थ्य पर दिल्ली की कुल बजट 9934 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है
- केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को अपने सरकारी अस्पतालों में 'निशुल्क कोविड वैक्सीन' उपलब्ध कराएगी
- 'निशुल्क कोविड वैक्सीन' पर सरकार 50 करोड़ खर्च करेगी
- दिल्ली में 38 मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, 181 एलोपैथिक औषधालय, 496 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक
- दिल्ली में 27 पॉलीक्लीनिक, 60 सीड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- दिल्ली में 46 आयुर्वेदिक, 22 यूनानी और 107 होम्योपैथिक औषधालय
- दिल्ली में 78 डे शेल्टर होम, 311 नाइट शेल्टर होम और 22 मोबाइल क्लीनिक
दिल्ली में देशभक्ति महोत्सव
- दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी
- इंडिया@75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया @100 की भूमिका के रूप में भी मनेगा
- 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव का माहौल रहेगा
- 12 मार्च से शुरू हो रहे देशभक्ति पूर्ण आयोजनों की श्रृंखला में अगले 75 सप्ताह तक पूरी दिल्ली में कार्यक्रम
- 75 साल में दिल्ली की यात्रा और 2047 की दिल्ली के विज़न को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम
- पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित होंगे. बजट में 45 करोड़ की राशि का प्रस्ताव