ETV Bharat / state

11 वार्डों में नए सहायक स्वच्छता निरीक्षकों की नियुक्ति को लेकर BJP ने मेयर को लिखा पत्र, स्थानांतरण की मांग की

Delhi BJP Wrote Letter To Mayor And Commissioner : दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय और आयुक्त ज्ञानेश भारती को पत्र लिख कर साउथ जोन के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगने की अपील की है. बीजेपी ने इन पार्षदों के पसंदीदा एएसआई के तत्काल स्थानांतरण का आदेश देने की मांग की है.

delhi bjp spokesperson wrote letter
delhi bjp spokesperson wrote letter
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी के पार्षद हर दिन कमाई का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. वे अब अपने पसंदीदा सहायक स्वच्छता निरीक्षकों को उनके वार्डों में नियुक्त करवा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय और आयुक्त ज्ञानेश भारती को लिखे एक पत्र में उनका ध्यान एमसीडी के दक्षिणी क्षेत्र के विशिष्ट मामले की ओर आकर्षित किया है. जहां 10 आप पार्षदों और एक आप विधायक ने वार्डों में अपने पसंदीदा नव पदोन्नत सहायक स्वच्छता निरीक्षक लगवाये हैं.

वार्ड, 150, 152, 155, 158, 161, 162, 165, 166, 167, 171 और 172 के स्वच्छता निरीक्षकों और सहायक स्वच्छता निरीक्षकों को हटा कर उनके स्थान पर नव पदोन्नत सहायक सफाई निरिक्षक नियुक्त किये गये हैं.पत्र में कहा गया है कि पार्षदों और उनके पसंदीदा सहायक स्वच्छता निरीक्षकों के बीच सांठगां होने से वार्डों में सफाई की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गयी है. एएसआई केवल अपने पार्षदों के लिए उगाही कराने में जुटे है. अस्थायी और अनुबंधित सफाई कर्मचारियों को काम पर आने से रोक कर उन्हें अपना काम करने की छूट दे दी गई है. कांट्रैक्ट सफाई कर्मचारियों को एएसआई को अपना आधा वेतन किक बैक के रूप मे देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में वे सफाई कर्मियों खुश हैं जिन्हें निजी काम करके अपने वेतन से कहीं अधिक कमाई हो रही है .और वे अपनी कमाई पार्षदों को पहुंचा रहे है .

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने आग्रह किया है कि साउथ जोन के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगें और इन पार्षदों के पसंदीदा ए.एस.आई. के तत्काल स्थानांतरण का आदेश दें.पत्र में अन्य जोन में भी इसी तरह का घोटाले की जांच का अनुरोध किया गया है .

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी के पार्षद हर दिन कमाई का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. वे अब अपने पसंदीदा सहायक स्वच्छता निरीक्षकों को उनके वार्डों में नियुक्त करवा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय और आयुक्त ज्ञानेश भारती को लिखे एक पत्र में उनका ध्यान एमसीडी के दक्षिणी क्षेत्र के विशिष्ट मामले की ओर आकर्षित किया है. जहां 10 आप पार्षदों और एक आप विधायक ने वार्डों में अपने पसंदीदा नव पदोन्नत सहायक स्वच्छता निरीक्षक लगवाये हैं.

वार्ड, 150, 152, 155, 158, 161, 162, 165, 166, 167, 171 और 172 के स्वच्छता निरीक्षकों और सहायक स्वच्छता निरीक्षकों को हटा कर उनके स्थान पर नव पदोन्नत सहायक सफाई निरिक्षक नियुक्त किये गये हैं.पत्र में कहा गया है कि पार्षदों और उनके पसंदीदा सहायक स्वच्छता निरीक्षकों के बीच सांठगां होने से वार्डों में सफाई की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गयी है. एएसआई केवल अपने पार्षदों के लिए उगाही कराने में जुटे है. अस्थायी और अनुबंधित सफाई कर्मचारियों को काम पर आने से रोक कर उन्हें अपना काम करने की छूट दे दी गई है. कांट्रैक्ट सफाई कर्मचारियों को एएसआई को अपना आधा वेतन किक बैक के रूप मे देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में वे सफाई कर्मियों खुश हैं जिन्हें निजी काम करके अपने वेतन से कहीं अधिक कमाई हो रही है .और वे अपनी कमाई पार्षदों को पहुंचा रहे है .

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने आग्रह किया है कि साउथ जोन के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगें और इन पार्षदों के पसंदीदा ए.एस.आई. के तत्काल स्थानांतरण का आदेश दें.पत्र में अन्य जोन में भी इसी तरह का घोटाले की जांच का अनुरोध किया गया है .

ये भी पढ़ें :Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम कैसे हों, 29 सितबंर को सरकार बताएगी विंटर एक्शन प्लान

ये भी पढ़ें :Mohalla Bus: दिल्ली में मोहल्ला बस खरीदने को लेकर करार जल्द, बस आने में तीन महीने का लगेगा समय

Last Updated : Sep 27, 2023, 2:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.