नई दिल्ली: दिल्ली में 11 जगहों पर पानी के सैंपल फेल होने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज दिल्ली बीजेपी की महिला इकाई ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, दिल्ली बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष पूनम पराशर सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.
'विफल है केजरीवाल सरकार'
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने कहा-
केजरीवाल सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. पीने का पानी दिल्ली में आज दूषित है. पीने के पानी पर जिस प्रकार मुख्यमंत्री बार-बार राजनीति कर रहे हैं वो गलत है. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए केजरीवाल ने हर मुद्दे पर राजनीति की. अपने अधिकार के लिए राजनीति की. लेकिन काम नहीं किया.
बीजेपी कार्यकर्ता के घर से पानी का सैंपल लिए जाने के सवाल पर सरोज पांडे ने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता के घर से भी पानी का सैंपल लिया गया है तो वो भी दिल्ली का ही निवासी है.
उन्होंने कहा-
क्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं को साफ पानी पीने का अधिकार नहीं है? केजरीवाल बस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.