नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की बेअदबी के विरोध में मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया. नेतृत्व दिल्ली भाजपा के मंत्री सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने किया. इस दौरान सिख समुदाय ने अपनी मांग रखी.
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने प्रदर्शन में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन दिया. उन्होंने कहा कि मैंने इस संदर्भ में केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र खिकर सिख संगत की पीड़ा से अवगत कराया है. मांग करता हूं कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की व्यवस्था पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और सिखों को जल्द से जल्द सौंपी जाए ताकि भविष्य में ऐसी बेअदबी न हो सके.
गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग: बीजेपी निगम पार्षद सरदार अर्जुन पाल सिंह मारवाह ने बताया कि दुनिया भर में बसे सिख समुदाय के लिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब एक सर्वोच्च धर्म स्थल है. पाकिस्तान के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उस धर्म स्थल की बेअदबी के समाचार ने भारत ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे सिखों एवं पंजाबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर उन्हें विचलित किया है. मारवाह ने कहा कि वहां का प्रशासन भी इसमें मिला है. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. साथ ही करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की गई.
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में पहली बार गतका कंपटीशन, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- गतका हमारी पुरानी विद्या; इसे बचाना जरूरी
कड़ी सजा की मांग: बक्शी ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार से मांग करते हैं कि गुरुद्वारा साहिब की बेअदबी करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा दिलवाये. गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की सुरक्षा को बढ़ाया जाएं. प्रदर्शन में शामिल हुए सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान उच्च आयोग के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख समुदाय के लोग बैरिकेडिंग पर चढ़ गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें पाकिस्तान उच्च आयोग जाने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चलेंगी एप बेस्ड प्रीमियम बसें, केजरीवाल बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव