ETV Bharat / state

MCD के सहायक सफाई निरीक्षक से मारपीट पर भाजपा का हमला, कहा- बढ़ती जा रही AAP की गुंडागर्दी - सहायक सफाई निरीक्षक से मारपीट

दिल्ली भाजपा ने आप विधायक द्वारा एमसीडी के एक सहायक सफाई इंस्पेक्टर मुकेश कुमार से मारपीट एवं गाली-गलौज करने की निंदा की है. उन्होंने इसपर कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 9:25 AM IST

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार द्वारा एमसीडी के एक सहायक सफाई इंस्पेक्टर मुकेश कुमार से मारपीट एवं गाली-गलौज करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता जल बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मारपीट करते थे. उनके साथ गाली-गलौज जैसा व्यवहार करते थे, लेकिन अब इन लोगों की तानाशाही लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह लोग एमसीडी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी के विधायकों एवं पार्षदों का सत्ता अहंकार एवं कर्मचारियों से मासिक वसूली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जो कर्मचारी इनके बात को नहीं मानता उससे यह लोग मारपीट करते हैं. ऐसी एक दो घटनाऐं हर माह सामने आती हैं. अभी गत माह नरेला क्षेत्र के एक आम आदमी पार्टी पार्षद के पति राजेन्द्र लाडला ने नगर निगम के हाउस टैक्स इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपये की वसूली के लिए अगवा करवा दिया था.

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाग से पार्षद अंकुश नारंग ने भी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कई गंभीर आरोप उन पर भी लगे थे. लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. अब यह लोग नगर निगम में भी कर्मचारियों के साथ गलत दुर्व्यवहार करने पर उतर आए हैं.

प्रवीण शंकर कपूर ने मांग की है कि महापौर नगर निगम कर्मियों की संरक्षक होती हैं. अतः डॉ. शैली ओबेरॉय आगे आए और विधायक जय भगवान पर एफआईआर दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर इस तरह के हमले नहीं रुके तो खुद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पिछली घटनाओं को लेकर एक लिस्ट बनाकर एक पत्र दिल्ली पुलिस कमिश्नर को देंगे.

ये भी पढ़ें : AAP विधायक पर सफाई निरीक्षक से मारपीट का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार द्वारा एमसीडी के एक सहायक सफाई इंस्पेक्टर मुकेश कुमार से मारपीट एवं गाली-गलौज करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता जल बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मारपीट करते थे. उनके साथ गाली-गलौज जैसा व्यवहार करते थे, लेकिन अब इन लोगों की तानाशाही लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह लोग एमसीडी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी के विधायकों एवं पार्षदों का सत्ता अहंकार एवं कर्मचारियों से मासिक वसूली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जो कर्मचारी इनके बात को नहीं मानता उससे यह लोग मारपीट करते हैं. ऐसी एक दो घटनाऐं हर माह सामने आती हैं. अभी गत माह नरेला क्षेत्र के एक आम आदमी पार्टी पार्षद के पति राजेन्द्र लाडला ने नगर निगम के हाउस टैक्स इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपये की वसूली के लिए अगवा करवा दिया था.

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाग से पार्षद अंकुश नारंग ने भी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कई गंभीर आरोप उन पर भी लगे थे. लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. अब यह लोग नगर निगम में भी कर्मचारियों के साथ गलत दुर्व्यवहार करने पर उतर आए हैं.

प्रवीण शंकर कपूर ने मांग की है कि महापौर नगर निगम कर्मियों की संरक्षक होती हैं. अतः डॉ. शैली ओबेरॉय आगे आए और विधायक जय भगवान पर एफआईआर दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर इस तरह के हमले नहीं रुके तो खुद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पिछली घटनाओं को लेकर एक लिस्ट बनाकर एक पत्र दिल्ली पुलिस कमिश्नर को देंगे.

ये भी पढ़ें : AAP विधायक पर सफाई निरीक्षक से मारपीट का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Last Updated : Sep 21, 2023, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.