नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एड्स और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से तुलना करके सनातन धर्म का अपमान करने पर सीपीआई नेता ए. राजा की कड़ी निंदा करते हुए उनसे तत्काल माफी की मांग की है. सचदेवा ने कहा कि जिस तरह जन्माष्टमी के पवित्र दिन ए. राजा ने करोड़ों करोड़ सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया, यह साफ दिखाता है की उन्होंने जानबूझकर जन्माष्टमी का दिन चुनकर सनातनियों को उकसाने का प्रयास किया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि I.N.D.I.A. एलायंस के नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है. एलायंस के साथी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कौन अधिक तुच्छ शब्दों में सनातन धर्म का अपमान करेगा और 110 करोड़ से अधिक सनातनी हिंदुओं की भावनाओं को अधिक गंभीर रूप से आहत करेगा. उन्होंने कहा कि ए. राजा सनातन धर्म का अपमान करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं, पिछले हफ्ते हमने डीएमके के उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे को देखा. वहीं आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बार-बार हिंदुओं की भावना को आहत किया है.
यह भी पढ़ें-डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया पर छेड़ने की धमकी देने का आरोप, AAP प्रवक्ता कराएंगी FIR
उन्होंने कहा कि अजीब बात है कि न तो इन गंदे मुंह वाले नेताओं की पार्टियों का नेतृत्व और न ही I.N.D.I.A. अलायंस ऐसे नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों की निंदा करता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ए. राजा से निकटस्थ रिश्ते हैं और दिल्ली की जनता सनातन धर्म का अपमान कर रहे ए. राजा एवं अन्य नेताओं के बयानों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी को शर्मनाक मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण चाहती है.
यह भी पढ़ें-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती समारोह दिल्ली से हरियाणा स्थानांतरित, मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन