नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक में सोमवार को बीजेपी निगम पार्षद के रिश्तेदार और बिल्डर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो टेप जारी कर आरोप लगाया है कि निगम पार्षद उगाही में किस तरह लिप्त हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पहले आरोप लगाती है, बाद में माफी मांगती है.
कैग रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप
उन्होंने कहा कि हमने तो सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मजदूरों का 32 सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया है. वो रुपये खा गए. मगर आज तक उस पर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. खंडन नहीं किया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने अशोक नगर निगम पार्षद के जेठ और एक बिल्डर के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया और कहा कि निगम पार्षद अपने वार्ड में किस तरह उगाही करते हैं ये देखा जा सकता है. उन्होंने बीजेपी से 48 घंटे में निगम पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.