नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा के किसान, ओबीसी और महिला मोर्चा द्वारा आज मंत्री इमरान हुसैन के आवास पर प्रदर्शन किया गया, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई थी. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा मंत्री इमरान हुसैन के घर के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.
दिल्ली पुलिस के अलावा सीआईएसएफ के जवानों की भी तैनाती की गई थी. साथ ही महिला कार्यकर्ताओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क को पहले ही बंद कर दिया गया था. जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी ताकि प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को रोका जा सके.
जमकर लगे नारे
दिल्ली सरकार से बकाए फंड को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना था कि कोरोना काल में अपनी ड्यूटी दे रहे डॉक्टर और नर्स को सैलरी देने के लिए एमसीडी के पास फंड नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार एमसीडी का 13000 करोड़ रुपये लेकर बैठी है.