ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: AAP का बड़ा आरोप- हमारे पार्षदों को करोड़ों का ऑफर दे रही BJP

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली बीजेपी पर आप पार्षदों की खरीद फरोख्त करने का गंभीर आरोप लगाया हैं.

AAP पार्षदों को करोड़ों का ऑफर दे रही है BJP
AAP पार्षदों को करोड़ों का ऑफर दे रही है BJP
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: 26 अप्रैल को नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को द्वारका से आप की पार्षद सुनीता ने बीजेपी का दामन थाम लिया. देर शाम आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया भी आ गई. आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखला गई है. उसकी कोशिश है कि किसी भी तरह से पार्षदों की खरीद-फरोख्त करें. इसके लिए भाजपा हमारे पार्षदों को करोड़ों रुपए ऑफर कर रही है.

भाजपा कर रही गंदी राजनीति: दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में फिर से गंदी राजनीति शुरू कर दी है. उन्हें एमसीडी में अपनी हार मंजूर नहीं हो रही है. भाजपा ने 15 सालों तक एमसीडी को लूटा है. दिल्ली के एक-एक वॉर्ड की स्थिति बुरी कर दी. इन सबसे परेशान होकर दिल्ली की जनता ने निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को चुना. अब बीजेपी की यही कोशिश है कि साम दाम दंड भेद किसी भी तरह से आप पार्षदों को खरीदा जाए. बीजेपी का घिनौना चेहरा जनता के सामने आ चुका है.

MCD बीजेपी की दुधारू गाय थी: आप नेता ने कहा कि एक तरह से एमसीडी बीजेपी की दुधारू गाय थी. एमसीडी लूट का एक बड़ा अड्डा था. इसलिए जब से चुनाव हारे हैं, बेचैन हैं. पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए ऑफर हो रहे हैं. आगामी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान

बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल पर दाव लगाया है. जबकि भाजपा ने नए चेहरे पर अपनी मुहर लगाई है. अब देखना होगा 26 अप्रैल को शांति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सम्पन्न होता है या फिर सदन की कार्यवाही में फिर से पहले जैसा रुकावट आती है.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं

नई दिल्ली: 26 अप्रैल को नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को द्वारका से आप की पार्षद सुनीता ने बीजेपी का दामन थाम लिया. देर शाम आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया भी आ गई. आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखला गई है. उसकी कोशिश है कि किसी भी तरह से पार्षदों की खरीद-फरोख्त करें. इसके लिए भाजपा हमारे पार्षदों को करोड़ों रुपए ऑफर कर रही है.

भाजपा कर रही गंदी राजनीति: दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में फिर से गंदी राजनीति शुरू कर दी है. उन्हें एमसीडी में अपनी हार मंजूर नहीं हो रही है. भाजपा ने 15 सालों तक एमसीडी को लूटा है. दिल्ली के एक-एक वॉर्ड की स्थिति बुरी कर दी. इन सबसे परेशान होकर दिल्ली की जनता ने निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को चुना. अब बीजेपी की यही कोशिश है कि साम दाम दंड भेद किसी भी तरह से आप पार्षदों को खरीदा जाए. बीजेपी का घिनौना चेहरा जनता के सामने आ चुका है.

MCD बीजेपी की दुधारू गाय थी: आप नेता ने कहा कि एक तरह से एमसीडी बीजेपी की दुधारू गाय थी. एमसीडी लूट का एक बड़ा अड्डा था. इसलिए जब से चुनाव हारे हैं, बेचैन हैं. पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए ऑफर हो रहे हैं. आगामी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान

बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल पर दाव लगाया है. जबकि भाजपा ने नए चेहरे पर अपनी मुहर लगाई है. अब देखना होगा 26 अप्रैल को शांति से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सम्पन्न होता है या फिर सदन की कार्यवाही में फिर से पहले जैसा रुकावट आती है.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.