ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता ने की PHDCCI पदाधिकारियों के साथ बैठक, मुख्य बातों पर हुई चर्चा - delhi bjp chief adesh gupta

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आज बातचीत की. उद्योग जगत की चिंता दूर करने के उद्देश्य से इसका आयोजन हुआ.

delhi bjp chief adesh gupta holds meeting with phdcci officials
आदेश गुप्ता की PHDCCI के साथ बैठक
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना बीमारी के समय उद्योग जगत के हालात पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल संवाद में दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डीके अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी, दिल्ली कमेटी चेयरमैन राकेश गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी जुड़े थे.

संवाद के दौरान पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने उद्योगों के विस्तार से जुड़ी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया और दिल्ली के उद्योग सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए कई सुझाव को भी उनके समक्ष रखा. आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए उन्हें आश्वस्त किया.

देश के निर्माण में अहम योगदान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 115 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्षों से यह इंडस्ट्री समाज और देश के निर्माण में अपना मूल्यवान योगदान देती रही है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्योग जगत निरंतर कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम ने वोकल फ़ॉर लोकल का मंत्र उस समय दिया जो देश दुनिया में कोरोना वायरस का संकट था. लेकिन अपनी दूरदर्शिता से देशवासियों को इस चुनौती को अवसर में बदलने का रास्ता दिखाया.

जिस तरह मोदी सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना और उसे विकास के मार्ग पर प्रशस्त करना उसी तरह पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भी इसी उद्देश्य के साथ नारी सशक्तिकरण ग्रामीण विकास जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है. इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस को नए आयाम दे रही है.

उद्योग जगत को मिले राहत


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पीएम केयर्स फंड में 528 करोड़ की राशि दान देने के लिए उसका धन्यवाद किया. गुप्ता ने कूड़े की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े का पहाड़ एक धब्बा है.

लेकिन हर्ष की बात है कि भलस्वा लैंडफिल साइट और गाज़ीपुर लैंडफिल साइट दोनों ही के जरिए कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई मशीन के जरिए लगातार कम की जा रही है. अगले 2 साल में भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल साइट को समतल किया जाएगा. जिससे प्रदूषण की समस्या खत्म हो जाएगी.



फैक्टरी लाइसेंस मिलने में आसानी



उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनके समक्ष दो समस्याओं को रखा था. पहले कोरोना संबंधी और दूसरा फैक्ट्रियों के लाइसेंस की. जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. फैक्ट्री लाइसेंस लेने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ना है तो लाइसेंस सिस्टम में बदलाव करना होगा.



दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उद्योग जगत के हितों में नगर निगम की ओर व्यवस्थाओं में बदलाव और उसका सरलीकरण किया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना बीमारी के समय उद्योग जगत के हालात पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल संवाद में दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डीके अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी, दिल्ली कमेटी चेयरमैन राकेश गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी जुड़े थे.

संवाद के दौरान पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने उद्योगों के विस्तार से जुड़ी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया और दिल्ली के उद्योग सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए कई सुझाव को भी उनके समक्ष रखा. आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए उन्हें आश्वस्त किया.

देश के निर्माण में अहम योगदान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 115 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्षों से यह इंडस्ट्री समाज और देश के निर्माण में अपना मूल्यवान योगदान देती रही है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्योग जगत निरंतर कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम ने वोकल फ़ॉर लोकल का मंत्र उस समय दिया जो देश दुनिया में कोरोना वायरस का संकट था. लेकिन अपनी दूरदर्शिता से देशवासियों को इस चुनौती को अवसर में बदलने का रास्ता दिखाया.

जिस तरह मोदी सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना और उसे विकास के मार्ग पर प्रशस्त करना उसी तरह पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भी इसी उद्देश्य के साथ नारी सशक्तिकरण ग्रामीण विकास जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है. इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस को नए आयाम दे रही है.

उद्योग जगत को मिले राहत


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पीएम केयर्स फंड में 528 करोड़ की राशि दान देने के लिए उसका धन्यवाद किया. गुप्ता ने कूड़े की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े का पहाड़ एक धब्बा है.

लेकिन हर्ष की बात है कि भलस्वा लैंडफिल साइट और गाज़ीपुर लैंडफिल साइट दोनों ही के जरिए कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई मशीन के जरिए लगातार कम की जा रही है. अगले 2 साल में भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल साइट को समतल किया जाएगा. जिससे प्रदूषण की समस्या खत्म हो जाएगी.



फैक्टरी लाइसेंस मिलने में आसानी



उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनके समक्ष दो समस्याओं को रखा था. पहले कोरोना संबंधी और दूसरा फैक्ट्रियों के लाइसेंस की. जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. फैक्ट्री लाइसेंस लेने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ना है तो लाइसेंस सिस्टम में बदलाव करना होगा.



दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उद्योग जगत के हितों में नगर निगम की ओर व्यवस्थाओं में बदलाव और उसका सरलीकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.