नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है. कहा कि डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य प्रणाली का दावा करती है, लेकिन डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने में असमर्थ है. AAP शासित एमसीडी की उदासीनता के कारण घरेलू प्रजनन जांचकर्ताओं को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इसलिए वे मच्छरों के प्रजनन की जांच करने का अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं और न ही मलेरिया रोधी फॉगिंग की जा रही है.
पिछले साल तक मुख्यमंत्री केजरीवाल केवल पूर्ववर्ती भाजपा शासित एमसीडी को नीचा दिखाने के लिए 10 सप्ताह, 10 रविवार, 10 मिनट जैसे डेंगू विरोधी जागरुकता अभियान चलाते थे, लेकिन अब एमसीडी में उनकी आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार कोई जागरुकता अभियान नहीं चला रही है. सचदेवा ने कहा कि इसी तरह अस्पताल में भर्ती होने वाले टाइफाइड के मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हो रही है. खासकर समाज के निचले तबके से, क्योंकि वे दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आपूर्ति किए जा रहे दूषित पानी का सेवन करने के लिए मजबूर हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल से एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के माध्यम से तुरंत फॉगिंग और जल शुद्धिकरण गोलियों का वितरण शुरू करने का आग्रह किया है. सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. वो हर वक्त केवल अपने मंत्रियों को बचाने में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए दिए 12.50 करोड़, विपक्ष ने कहा- ऊंट के मुंह में जीरा...
ये भी पढ़ें : Increasing cases of dengue in Delhi: एलजी ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व सिविक एजेंसियों को दिए कदम उठाने के निर्देश