नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. दरअसल पूरा मामला देश की राजधानी में हो रही बेमौसम बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों को लेकर है. दिल्ली में हुई बेमौसम बारिश से दिल्ली के किसान परेशान हैं. दिल्ली सरकार ने एक लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देना और फ्री बिजली को लेकर वादे किए थे, जो पूरे नहीं किये गए हैं. इसको लेकर तमाम तरह के आरोप भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर लगाए हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस पत्र के माध्यम से कहा है कि बीते 10 दिन की खासकर कल शाम की बेमौसम बारिश से दिल्ली के हजारों किसानों की फसल नष्ट हो गई. गत 2 वर्षों में भी किसानों की फसल इसी तरह कई बार नष्ट हुई है और आज किसान त्रस्त है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक अधिकांश किसानों को गत 2 वर्षों का घोषित नुकसान फसल का भुगतान नहीं किया है.
इसी बीच कल दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने एक झूठी घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के किसानों को फ्री बिजली देती है, जिसे उपराज्यपाल बंद करवा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार किसानों को एक यूनिट बिजली फ्री नहीं देती. दिल्ली सरकार के जो वादे हैं सभी झूठे हैं. कोई भी वादे पर अभी तक दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निवेदन किया है कि तुरंत दिल्ली के किसानों को हुए नुकसान का सरकार सर्वे कराए और 1लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा किसानों को दे. दिल्ली सरकार से उनका आग्रह है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें उनका मुआवजा दिया जाए और जिस तरह से दिल्ली की बिजली मंत्री झूठी घोषणा कर रही है उसके लिए सरकार माफी मांगे.
इसे भी पढ़ें: Virendra Sachdeva on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के सरनेम पर BJP ने उठाए सवाल, सचदेवा बोले- गांधी नाम 'चुराया' हुआ