नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा प्रदेश मोर्चा के सभी नए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. जिसकी जानकारी आदेश गुप्ता द्वारा ट्वीट कर दी गई है. सभी मोर्चों के नए प्रभारियों की नियुक्ति के साथ ही अनुसूचित जनजाति मोर्चे के नए अध्यक्ष का भी ऐलान किया गया है. आदेश गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा एक नई ऊर्जा के साथ आगे कार्य करेगी. नवनियुक्त पदाधिकारियों के अनुभव और नेतृत्व में मोर्चा दिल्ली में भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेगा.
जिन नामों की घोषणा की गई उनमें महिला मोर्चा की प्रभारी बरखा सिंह और सह-प्रभारी अर्चना गुप्ता, युवा मोर्चा का प्रभारी विष्णु मित्तल एवं सह प्रभारी गौरव खारी, अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रभारी कर्म सिंह कर्मा और सह प्रभारी छत्रपाल सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रभारी सुनील यादव और सह प्रभारी विक्रम बिधूड़ी, किसान मोर्चा के प्रभारी सतेंद्र सिंह एवं सह प्रभारी अजीत खड़खड़ी का नाम शामिल है.
पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह एवं सह प्रभारी बृजेश राय, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी आतिफ रशिद एवं सह प्रभारी सरदार इम्प्रित सिंह बक्शी, अनुसूचित जनजाति मोर्चे का प्रभारी मोहन लाल गिहारा एवं सह प्रभारी लता सोढ़ी को बनाया गया. इसके साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चे के अध्यक्ष सी एल मीना को बनाया गया. जबकि अनुसूचित जनजाति मोर्चे के महामंत्री वीरा राम भील एवं सौदानी आदिवासी को बनाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप