ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - delhi big news today till 11 am

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi big news today till 11 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:54 AM IST

भारत में लगातार सड़क और नेशनल हाइवे का विस्तार हो रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक साल 2020-21 के दौरान कुल 9242 किलोमीटर हाइवे का निर्माण हुआ. इस हिसाब में रोजाना करीब 30 किलोमीटर हाइवे का निर्माण हुआ.

  • दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत

दिल्ली को रफ्तार देने के साथ-साथ जाम की समस्या को काफी हद तक कम कर देने के लिए NHAI यानी नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस साल दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू करने जा रही है.

  • दिल्ली के राजमार्गों के लिए मिले सरकारी फंड का पोस्टमार्टम

साल 2015 से लेकर 2017 तक केंद्र सरकार ने नेशनल हाइवे के लिए प्रतिवर्ष 1 करोड़ जारी किए जिसमें से 2017 के आखिर तक महज 0.62 करोड़ योजनाओं पर खर्च किए गए.

  • AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट में विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 2016 में एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती की अपील को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखते हुए 2 साल की जेल भेज दिया है.

  • न्यूनतम मजदूरी पर दिल्ली सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार को दिल्ली सरकार की न्यूनतम मजदूरी के आदेश को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • तीन महीने बाद दिल्ली में कोरोना हजार के पार, 24 घंटे में आए 1101 नए केस

दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. तीन महीने बाद ऐसा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण दर लगातार चौथे दिन एक फीसदी से ज्यादा है. चिंता की बात यह है कि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है, जबकि रिकवरी दर घटकर 97.63 फीसदी हो गई है.

  • एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सभी पात्र तुरंत पंजीकरण करें और टीकाकरण करवाएं.

  • गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर के विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इस मौके पर शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा के अलावा कार्यक्रर्ता मौजूद रहे.

  • दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात मनाने पर लगी रोक

दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात के सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

  • देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020-21 में केंद्रीय मंत्रालय के तहत कुल 888 सड़क परियोजनाएं देरी से चल रही हैं. 3,15,373.3 करोड़ की इन परियोजनाओं में 27,665.3 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होना है.

  • देश में रोजाना 30 किमी हाइवे का फैल रहा जाल

भारत में लगातार सड़क और नेशनल हाइवे का विस्तार हो रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक साल 2020-21 के दौरान कुल 9242 किलोमीटर हाइवे का निर्माण हुआ. इस हिसाब में रोजाना करीब 30 किलोमीटर हाइवे का निर्माण हुआ.

  • दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत

दिल्ली को रफ्तार देने के साथ-साथ जाम की समस्या को काफी हद तक कम कर देने के लिए NHAI यानी नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस साल दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू करने जा रही है.

  • दिल्ली के राजमार्गों के लिए मिले सरकारी फंड का पोस्टमार्टम

साल 2015 से लेकर 2017 तक केंद्र सरकार ने नेशनल हाइवे के लिए प्रतिवर्ष 1 करोड़ जारी किए जिसमें से 2017 के आखिर तक महज 0.62 करोड़ योजनाओं पर खर्च किए गए.

  • AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट में विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 2016 में एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती की अपील को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखते हुए 2 साल की जेल भेज दिया है.

  • न्यूनतम मजदूरी पर दिल्ली सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार को दिल्ली सरकार की न्यूनतम मजदूरी के आदेश को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • तीन महीने बाद दिल्ली में कोरोना हजार के पार, 24 घंटे में आए 1101 नए केस

दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. तीन महीने बाद ऐसा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण दर लगातार चौथे दिन एक फीसदी से ज्यादा है. चिंता की बात यह है कि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है, जबकि रिकवरी दर घटकर 97.63 फीसदी हो गई है.

  • एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सभी पात्र तुरंत पंजीकरण करें और टीकाकरण करवाएं.

  • गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर के विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इस मौके पर शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा के अलावा कार्यक्रर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.