ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi big news today till 11 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:03 AM IST

  • टूलकिट मामलाः दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार दिशा रवि की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा सुनवाई करेंगे. बता दें कि पिछले 19 फरवरी को दिशा रवि को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

  • महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण टिकैत की महापंचायत रद्द

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यवतमाल में होने वाली महापंचायत रद्द हो गई है. वहीं राकेश टिकैत ने किसानों को यवतमाल में ना आने का आह्वान किया है.

  • नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत ने 11 फरवरी के कहा था कि मामले में उसकी जांच समाप्त होने के बाद वह सीआरपीसी की धारा 244 के तहत स्वामी द्वारा दायर प्रमुख साक्ष्य संबंधी आवेदन पर विचार करेगी.

  • भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज

भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.

  • दिल्ली में 90.58 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. 39 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 90.58 रुपये पर जा पहुंचा, वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 80.37 रुपये पर लीटर हुआ. बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.

  • संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का ब्योरा मांगने वाली याचिका को लेकर महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी किया है.

  • नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.

  • दिल्ली में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस

राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • जेबीटी भर्ती घोटाला: ओमप्रकाश चौटाला की समय पूर्व रिहाई की अर्जी डिवीजन बेंच को ट्रांसफर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जल्द रिहाई की मांग करने वाली याचिका कोदिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने डिवीजन बेंच में ट्रांसफर कर दिया है. चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में 10 साल की कैद की सजा काट रहे हैं.

  • गाजियाबाद: धामा एंक्लेव कॉलोनी के एक घर की पहली मंजिल में लगी आग

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के धामा एंक्लेव कॉलोनी में पहली मंजिल पर स्थित घर में देर रात भयंकर आग लग गई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. पड़ोस के लोगों ने घर में से आग की लपटें उठती हुई देखी,तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. परिवार के लोग उस समय घर में मौजूद नहीं थे.

  • टूलकिट मामलाः दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार दिशा रवि की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा सुनवाई करेंगे. बता दें कि पिछले 19 फरवरी को दिशा रवि को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

  • महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण टिकैत की महापंचायत रद्द

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यवतमाल में होने वाली महापंचायत रद्द हो गई है. वहीं राकेश टिकैत ने किसानों को यवतमाल में ना आने का आह्वान किया है.

  • नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत ने 11 फरवरी के कहा था कि मामले में उसकी जांच समाप्त होने के बाद वह सीआरपीसी की धारा 244 के तहत स्वामी द्वारा दायर प्रमुख साक्ष्य संबंधी आवेदन पर विचार करेगी.

  • भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज

भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.

  • दिल्ली में 90.58 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. 39 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 90.58 रुपये पर जा पहुंचा, वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 80.37 रुपये पर लीटर हुआ. बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.

  • संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का ब्योरा मांगने वाली याचिका को लेकर महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी किया है.

  • नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.

  • दिल्ली में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस

राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • जेबीटी भर्ती घोटाला: ओमप्रकाश चौटाला की समय पूर्व रिहाई की अर्जी डिवीजन बेंच को ट्रांसफर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जल्द रिहाई की मांग करने वाली याचिका कोदिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने डिवीजन बेंच में ट्रांसफर कर दिया है. चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में 10 साल की कैद की सजा काट रहे हैं.

  • गाजियाबाद: धामा एंक्लेव कॉलोनी के एक घर की पहली मंजिल में लगी आग

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के धामा एंक्लेव कॉलोनी में पहली मंजिल पर स्थित घर में देर रात भयंकर आग लग गई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. पड़ोस के लोगों ने घर में से आग की लपटें उठती हुई देखी,तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. परिवार के लोग उस समय घर में मौजूद नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.