नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फुटपाथ पर बैसाखी के सहारे चलकर भीख मांग रहे एक भिखारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नई सनसनी बनी हुई है. सोशल मीडिया यूजर कमलजीत सिंह बेदी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की गई एक तस्वीर पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उसे रिट्वीट और शेयर कर रहे हैं. अब तक इस तस्वीर पर 20,000 से ज्यादा लाइक और कई हजार लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
लोग बोले कबीर सिंह रिटर्नः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े सलीम सारंग ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कबीर सिंह रिटर्न. वहीं आकाश नाम के एक ट्विटर यूजर ने फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा भिखारियों का विकी कौशल. लाला नाम के टि्वटर यूजरनेम इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, फरहान अख्तर इस नॉट बोर्न इन जावेद अख्तर फैमिली. वहीं, आकांक्षा नाम की ट्विटर यूजर्स ने फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि इनको कोई मुंबई भेजो यार. वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा है- केजरीवाल जी धन्यवाद! दिल्ली में भिखारी भी उच्च वर्ग और गरीबी रेखा से ऊपर हैं!
ये भी पढ़ेंः Ind vs NZ 1st ODI : रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया
कहां की है तस्वीरः अगस्त 2022 में ट्वीट की गई इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से सभी इस बात को जानने के लिए बेकरार है कि यह तस्वीर किस जगह की है. कई लोगों ने फोटो पर रिप्लाई करते हुए कमलजीत सिंह बेदी से पूछा कि उन्होंने यह फोटो कहां से ली है, जिस पर कमलजीत सिंह बेदी ने रिप्लाई करते हुए बताया कि यह फोटो दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग क्रॉसिंग की है. लोग अभी भी लगातार इस फोटो को रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस फोटो को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां भी कर रहे हैं.