नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प होने के बाद दिल्ली की अदालतों में आज भी हड़ताल जारी है. इस बीच दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों से आग्रह किया है कि वे शांति बनाए रखें.
दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल समेत आठ पदाधिकारियों ने सभी वकीलों को मैसेज भेजकर आग्रह किया है कि वे अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखें और किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचाएं.
'दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों से की अपील'
दिल्ली बार काउंसिल के जिन नेताओं ने आज ये अपील की है उनमें चेयरमैन केसी मित्तल, वाईस चेयरमैन डीके सिंह, को-चेयरमैन राकेश कोचर, डीके शर्मा और संजय राठी के अलावा एक्जीक्युटिव चेयरमैन पीयुष गुप्ता और नितिन अहलावत और सचिव विष्णु शर्मा शामिल हैं.
बता दें कि ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है. 4 अक्टूबर को वकीलों की हड़ताल के दौरान कड़कड़डूमा कोर्ट और साकेत कोर्ट में पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं हुई थीं.