नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार हर विधानसभा में एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिंह के मुताबिक इन पोलिंग स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के जिम्मे होगा. इसका मुख्य मकसद महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करना है.
दिल्ली में कुल 13750 पोलिंग स्टेशन
बुधवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि चुनाव कार्यालय की ओर से 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. अभी के समय में नॉमिनेशन प्रक्रिया जारी है जिसके तहत मंगलवार को पहले दिन कुल 3 लोगों ने दिल्ली की 3 सीटों पर पांच नामांकन भरे थे. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पोलिंग बूथ और लोकेशन पहले ही कंफर्म हो गई हैं. अभी यह संख्या 13750 है जबकि अगर वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई तो इसे बढ़ाया जाएगा.
हर विधानसभा में मॉडल पोलिंग स्टेशन
हर विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है, जिसका पूरा संचालन महिला पुलिस स्टाफ के हाथ में होगा यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव प्रयास है. इसी तरह हर जिले में एक पोलिंग बूथ में चुनावी गतिविधियों का पूरा संचालन दिव्यांग कर्मचारियों के हाथ में होगा इस तरह कुल 11 पोलिंग स्टेशनों का संचालन दिव्यांग कर्मचारी करेंगे.
जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान
सिंह ने कहा कि अभी के समय में दिल्ली के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम तरीके के अभियान चलाए जा रहे हैं. क्योंकि चुनाव शनिवार को होना है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करेंगे.