नई दिल्ली: हरीनगर विधानसभा से चार बार के बीजेपी विधायक हरशरण सिंह बल्ली ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.
इनके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटका पहनाकर स्वागत किया.
आम आदमी पार्टी को मिलेगी मजबूती
हरी नगर से चार बार के विधायक हरशरण सिंह बल्ली को आम आदमी पार्टी की संस्था ग्रहण कराते समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली के पास काफी लंबा राजनीतिक अनुभव है. जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा. हरशरण सिंह सिख समुदाय के एक बड़े नेता माने जाते हैं और समुदाय के बीच इनकी काफी अच्छी पकड़ है. जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलने जा रहा है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस से आए कई बड़े चेहरों का पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस प्रचार समिति के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के महासचिव चौधरी रतन सिंह, पूर्वी जिले के महासचिव विक्रम सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए संजय सिंह ने कहा कि इन सभी नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि इनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.
बीजेपी के नेताओं ने भी थामा 'आप' का दामन
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आज कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ कई बीजेपी नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप मित्तल सहित कई पार्टी नेताओं ने आज संजय सिंह के समक्ष पार्टी में पूर्ण आस्था दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.