ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी जारी - दिल्ली विधानसभा

दिल्ली हिंसा के बाद विधानसभा ने शांति और सौहार्द की समिति का गठन किया है. मंगलवार को इस समिति की दूसरी बैठक हुई. बैठक में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर शिकायत करने के लिए एक नंबर और मेल आईडी जारी की गई है. इस खबर के जरिये सुनिए समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा है.

delhi assembly committee of peace and harmony against inflammatory post
भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंस के बाद बने माहौल को देखते हुए विधानसभा के जरिये गठित शांति और सौहार्द्र समिति की मंगलवार को दूसरी बैठक हुई. जिसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, संदेश से संबंधित शिकायत करने के लिए समिति ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है. समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर आम लोग भड़काऊ पोस्ट और संदेश से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.

भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर

कोई भी कहीं से कर सकता है शिकायत

सोशल मीडिया सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 8950000946 पर सोशल मीडिया के आने वाले किसी भी पोस्ट जोकी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट है, उसका स्क्रीनशॉट लेकर उक्त नंबर पर भेज सकते हैं, इसके अलावा एक ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in भी शिकायत के लिए जारी की गई है.

सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे ये नंबर

उन्होंने कहा कि ईमेल आईडी और जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, इसे सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चौक-चौराहे हर जगह पर लगाये जायेंगे. इसके अलावा 5 मार्च को सभी हिंसा प्रभावित 6 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक होगी. जिससे शांति का संदेश दिया जा सके. पीस कमेटी की मीटिंग में पुलिस कमिश्नर को भी आमंत्रित किया जाएगा.

समिति में है 9 सदस्य

सोमवार को शांति और सौहार्द्र समिति का गठन किया गया था. इस समिति में कुल 9 सदस्य हैं. समिति में इसके अलावा विधायक अब्दुल रहमान, आतिशी, बीएस जून, दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, राघव चड्ढा के साथ-साथ बीजेपी के गोंडा से विधायक अजय कुमार महावर भी शामिल है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंस के बाद बने माहौल को देखते हुए विधानसभा के जरिये गठित शांति और सौहार्द्र समिति की मंगलवार को दूसरी बैठक हुई. जिसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, संदेश से संबंधित शिकायत करने के लिए समिति ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है. समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर आम लोग भड़काऊ पोस्ट और संदेश से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.

भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर

कोई भी कहीं से कर सकता है शिकायत

सोशल मीडिया सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 8950000946 पर सोशल मीडिया के आने वाले किसी भी पोस्ट जोकी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट है, उसका स्क्रीनशॉट लेकर उक्त नंबर पर भेज सकते हैं, इसके अलावा एक ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in भी शिकायत के लिए जारी की गई है.

सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे ये नंबर

उन्होंने कहा कि ईमेल आईडी और जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, इसे सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चौक-चौराहे हर जगह पर लगाये जायेंगे. इसके अलावा 5 मार्च को सभी हिंसा प्रभावित 6 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक होगी. जिससे शांति का संदेश दिया जा सके. पीस कमेटी की मीटिंग में पुलिस कमिश्नर को भी आमंत्रित किया जाएगा.

समिति में है 9 सदस्य

सोमवार को शांति और सौहार्द्र समिति का गठन किया गया था. इस समिति में कुल 9 सदस्य हैं. समिति में इसके अलावा विधायक अब्दुल रहमान, आतिशी, बीएस जून, दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, राघव चड्ढा के साथ-साथ बीजेपी के गोंडा से विधायक अजय कुमार महावर भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.