नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. शनिवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 303 दर्ज किया गया. वहीं अलग-अलग इलाकों में भी वायु गुणवत्ता 300 के पार रिकॉर्ड हुआ है.
सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली के पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 305, लोधी रोड में 308, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 318, एयरपोर्ट टर्मिनल-3 में 306, मथुरा रोड में 316, आईआईटी दिल्ली में 242, आया नगर में 245 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं NCR में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 283, नोएडा में 305 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: जहर हो रही गाज़ियाबाद की हवा, RED जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर
वायु प्रदूषण का यह स्तर सांस से जुड़ी बीमारी के मरीजों और बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो सकता है. वहीं बच्चों के लिए भी यह सुरक्षित नहीं है. वहीं दिल्ली और एनसीआर में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है. वैसे-वैसे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच रही है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप