नई दिल्ली: दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है. बीते एमसीडी चुनाव में एआईएमआईएम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, लेकिन एक भी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है निजी कारणों से मैं एआईएमआईएम को छोड़ने का फैसला किया है. सभी लोगों का शुक्रिया. जिन लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मेरा साथ दिया. कौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा.
कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे का कारण भले ही निजी बताया हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते नगर निगम चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इसी वजह से उनका इस्तीफा हुआ है. बरहाल अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली की राजनीति को लेकर एआईएमआईएम अब किसको दिल्ली की जिम्मेवारी देती है और एआईएमआईएम आगे की राजनीति दिल्ली में किस तरह से करती है.
-
निजी कारणों से मैंने @aimim_national छोड़ने का फ़ैसला किया है। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और साथ दिया।
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आइंदा भी क़ौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा।@asadowaisi @imtiaz_jaleel
">निजी कारणों से मैंने @aimim_national छोड़ने का फ़ैसला किया है। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और साथ दिया।
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) April 29, 2023
आइंदा भी क़ौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा।@asadowaisi @imtiaz_jaleelनिजी कारणों से मैंने @aimim_national छोड़ने का फ़ैसला किया है। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और साथ दिया।
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) April 29, 2023
आइंदा भी क़ौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा।@asadowaisi @imtiaz_jaleel
ये भी पढ़ें : Mega PTM in Delhi School: सरकारी और एमसीडी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम होगा आयोजित
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम कई सीटों पर चुनाव लड़ी थी. खासकर दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था. खुब चुनाव प्रचार किया गया था. खुद एआईएमआईएम के सुप्रीमो ओवैसी भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला था. अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनको बीजेपी का छोटा रिचार्ज बताया था, लेकिन एआईएमआईएम का कोई भी प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में चुनाव नहीं जीत पाया था. हालांकि एआईएमआईएम उम्मीदवारों को मुस्लिम बहुल कई सीटों पर अच्छे वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: कोर्ट ने ED को एक हफ्ते में एफएसएल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा