नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंदर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के ऊपर चर्चा की. शांतिपूर्ण तरीके से आर्ट्स फैकल्टी के कैंपस के अंदर चर्चा हुई, जिसमें बहुत से छात्रों ने हिस्सा लिया. सभी छात्रों ने सीएए को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया.
सीएए को लेकर देशभर में विवाद चरम पर है. तमाम विश्वविद्यालयों के अंदर सीएए को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. खासतौर पर जामिया और जेएनयू के अंदर बड़ी संख्या में छात्र सीएए को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं.
100 से 150 छात्र बने चर्चा का हिस्सा
इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के एबीवीपी के लॉ फैकल्टी के छात्रों ने आर्ट्स फैकेल्टी के अंदर सीएए को लेकर एक विशेष चर्चा आयोजित की. जिसमें पूरे विश्वविद्यालय से छात्रों को आमंत्रित किया गया था. हालांकि छात्रों की संख्या इस डिबेट के अंदर उतनी नहीं थी जितनी उम्मीद थी, लेकिन उसके बावजूद भी लगभग 100 से 150 छात्रों ने इस चर्चा के अंदर भाग लिया और सीएए के ऊपर अपने विचार रखे.