नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी थाना इलाके के उत्तराखंड कॉलोनी में नाले में एक व्यक्ति का शव मिला. सुबह करीब 7:30 बजे आसपास रहने वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे.
शुरुआत में कई घंटों तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी.आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आखिरकार पुलिस को मृतक की पहचान करने में सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तराखंड कॉलोनी का ही रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. आगे की जांच लगातार जारी है. जांच में साफ होगा ये हत्या है या हादसा.
ये भी पढ़ें :गाली का बदला गोली मारकर ली जान, कुछ दिन पहले हुआ था बहस
मामले की जानकारी लेने के बाद शव को नाले से बाहर निकल गया. कई घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई,क्योंकि शव काफी देर पानी में रहने के चलते फूल चुका था और पानी में रहने के कारण चेहरा भी खराब हो रहा था. जिसकी वजह से आसपास के लोगों को पहचान करने में भी दिक्कत हुई. लेकिन करीब 2 घंटे तक आसपास के लोगों से पूछताछ करने और शव को दिखाकर पहचान करने की कोशिश कामयाब हुई.
मृतक की पहचान ऋषि के तौर पर हुई जो कि उत्तराखंड कॉलोनी का ही रहने वाला था. ऋषि जिसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी. पत्नी अपने मायके गई हुई है. जिसको पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है मृतक ऋषि के रिश्तेदार ने शव देखकर शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया आगे की जांच लगातार जारी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है. जिससे यह साफ हो सके कि यह हत्या है या फिर हादसा. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे हत्या और हादसे की बात साफ हो सकेगी. फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें :पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने बनाई हत्या की योजना, पहले पिलाई शराब फिर चाकू से गोदा