नई दिल्ली: डीडीए की 2021 आवासीय योजना में एमआईजी फ्लैट के लिए जहां एक गाड़ी की पार्किंग तो एचआईजी फ्लैट के लिए दो गाड़ी की पार्किंग आवंटी को मिलेगी. इसके लिए अलग से कोई कीमत नहीं चुकानी होगी.
आवासीय योजना में कुल 1354 फ्लैट शामिल किए गए
डीडीए के अनुसार, इस आवासीय योजना में कुल 1354 फ्लैट शामिल किए गए हैं जो द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में हैं. इनमें 254 एचआईजी, 757 एमआईजी, 52 एलआईजी और 291 जनता फ्लैट शामिल किए गए हैं.
आवेदकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी
यह आवासीय योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है. डीडीए के "आवास" सॉफ्टवेयर के जरिए इस पूरी योजना का काम होगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिए आवेदकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी. इसके जरिये न केवल आवेदन किया जा सकेगा बल्कि उसमें पेमेंट करने के साथ ही ऑनलाइन पोजेशन भी मिलेगा. इसमें केवल एक बार अपनी कन्वेंस डीड के लिए अलॉटी को डीडीए दफ्तर जाना होगा.
फ्लैट के साथ ही उसकी पार्किंग जगह भी अलॉट
डीडीए के हाउसिंग कमिश्नर राजीव गांधी ने बताया कि पार्किंग को लेकर आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार के फ्लैट तैयार किये गए हैं. द्वारका में बनाए गए एमआईजी फ्लैट एवं जसोला में बनाए गए एचआईजी फ्लैट में पार्किंग का अच्छा इंतजाम किया गया है. द्वारका एमआईजी फ्लैट के साथ ही उसकी पार्किंग जगह भी अलॉट हो चुकी है. यह पहले से ही तय है कि किस फ्लैट के मालिक को कहां पार्किंग मिलेगी.
बिना अतिरिक्त शुल्क मिलेगी पार्किंग
एमआईजी फ्लैट मालिक को एक कार की पार्किंग जबकि एचआईजी फ्लैट के मालिक को दो कार की पार्किंग जगह मिलेगी. डीडीए ने फ्लैट की कीमत में ही पार्किंग स्पेस की कीमत को जोड़ रखा है. इसलिए आवंटी को पार्किंग स्पेस के लिए कोई अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी होगी.
पार्किंग व्यवस्था को सुधार रहा डीडीए
हाउसिंग कमिश्नर राजीव गांधी ने बताया कि पहले डीडीए की आवासीय योजना में पार्किंग अलॉट नहीं होती थी. लेकिन अब मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के साथ पार्किंग बनाना अनिवार्य है. इसलिए डीडीए बेसमेंट, स्टिल्ट एवं ओपन पार्किंग की व्यवस्था कर रही है.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर CBI की छापेमारी
पहले निकाली गई आवासीय योजना में फ्लैट के लिए पार्किंग की जगह पहले से निश्चित नहीं हुई थी. इसलिए डीडीए को ड्रा के जरिये पार्किंग अलॉट करनी पड़ी. लेकिन आने वाली सभी आवासीय योजनाओं में फ्लैट के साथ पार्किंग स्पेस पहले से ही तय होगा. इसलिए आगे पार्किंग को लेकर ड्रा नहीं होंगे.