ETV Bharat / state

DDA की पांच आवासीय योजना फ्लॉप, नहीं मिले खरीदार

दिल्ली से डीडीए द्वारा निकाली पांच दिवसीय योजनाएं के तहत जो सस्ते फ्लैट निकाले थे. वह अभी तक नहीं बिके हैं. वजह फ्लैट का छोटा और सुनसान जगह पर होना है.

DDA five housing scheme flops, people did not buy flats in delhi
DDA की पांच आवासीय योजना फ्लॉप
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीडीए द्वारा सस्ते फ्लैटों को लेकर निकाली गई पांच दिवसियों योजनाओं की अंतिम तारीख पूरी हो चुकी है.

DDA की पांच आवासीय योजना फ्लॉप

25 फीसदी भी नहीं बिके फ्लैट
दरअसल डीडीए ने अलग-अलग 5 आवासीय योजनाओं के तहत फ्लैट निकाले थे. इनमें काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा था ताकि अधिक संख्या में लोग फ्लैट खरीदें. लेकिन इसके बावजूद लगभग 4 महीने में 25 फीसदी फ्लैट भी डीडीए नहीं बेच सका है.

इसकी प्रमुख वजह है फ्लैट का छोटा साइज और लोकेशन है. सुनसान जगह पर बने इन फ्लैटों में सुरक्षा की वजह से लोग नहीं रहना चाहते. वहीं दूसरी तरफ कीमत कम होने के साथ फ्लैटों का साइज बेहद छोटा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

इन पांच आवासीय योजनाओं में निकाले थे फ्लैट
डीडीए ने बीते जून माह में 5 आवासीय योजना निकाली थी. इनमें एक योजना में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ फ्लैट निकाले गए थे. दूसरी योजना में शहीदों की पत्नी एवं गैलंट्री विजेताओं के लिए सात लाख रुपये में फ्लैट देने की योजना थी.

तीसरी योजना में नरेला में 1000 फ्लैट जोड़े में बेचने के लिए निकाले गए थे. इनमें फ्लैटों को जोड़ने की अनुमति भी दी जा रही थी. चौथी योजना में डीडीए ने एससी/एसटी कोटे के तहत सस्ती कीमत पर फ्लैट निकाले थे. पांचवी योजना में डीडीए ने वन रूम एलआईजी फ्लैट निकाले थे जिन्हें कोई भी खरीद सकता है.

4 महीने में भी नहीं मिले खरीदार
डीडीए सूत्रों ने बताया कि इस आवासीय योजना के तहत बीते 4 महीनों में बहुत ही कम लोगों ने फ्लैट लिए हैं. अभी भी डीडीए के पास लगभग 75 फ़ीसदी फ्लैट बच गए हैं. डीडीए एक तरफ जहां इसकी तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है तो दूसरी तरफ अन्य माध्यमों से भी इन फ्लैटों को बेचने के लिए योजना तैयार की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीडीए द्वारा सस्ते फ्लैटों को लेकर निकाली गई पांच दिवसियों योजनाओं की अंतिम तारीख पूरी हो चुकी है.

DDA की पांच आवासीय योजना फ्लॉप

25 फीसदी भी नहीं बिके फ्लैट
दरअसल डीडीए ने अलग-अलग 5 आवासीय योजनाओं के तहत फ्लैट निकाले थे. इनमें काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा था ताकि अधिक संख्या में लोग फ्लैट खरीदें. लेकिन इसके बावजूद लगभग 4 महीने में 25 फीसदी फ्लैट भी डीडीए नहीं बेच सका है.

इसकी प्रमुख वजह है फ्लैट का छोटा साइज और लोकेशन है. सुनसान जगह पर बने इन फ्लैटों में सुरक्षा की वजह से लोग नहीं रहना चाहते. वहीं दूसरी तरफ कीमत कम होने के साथ फ्लैटों का साइज बेहद छोटा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

इन पांच आवासीय योजनाओं में निकाले थे फ्लैट
डीडीए ने बीते जून माह में 5 आवासीय योजना निकाली थी. इनमें एक योजना में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ फ्लैट निकाले गए थे. दूसरी योजना में शहीदों की पत्नी एवं गैलंट्री विजेताओं के लिए सात लाख रुपये में फ्लैट देने की योजना थी.

तीसरी योजना में नरेला में 1000 फ्लैट जोड़े में बेचने के लिए निकाले गए थे. इनमें फ्लैटों को जोड़ने की अनुमति भी दी जा रही थी. चौथी योजना में डीडीए ने एससी/एसटी कोटे के तहत सस्ती कीमत पर फ्लैट निकाले थे. पांचवी योजना में डीडीए ने वन रूम एलआईजी फ्लैट निकाले थे जिन्हें कोई भी खरीद सकता है.

4 महीने में भी नहीं मिले खरीदार
डीडीए सूत्रों ने बताया कि इस आवासीय योजना के तहत बीते 4 महीनों में बहुत ही कम लोगों ने फ्लैट लिए हैं. अभी भी डीडीए के पास लगभग 75 फ़ीसदी फ्लैट बच गए हैं. डीडीए एक तरफ जहां इसकी तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है तो दूसरी तरफ अन्य माध्यमों से भी इन फ्लैटों को बेचने के लिए योजना तैयार की जा रही है.

Intro:नई दिल्ली
सस्ते फ्लैटों को लेकर निकाली गई डीडीए की सभी पांच आवासीय योजनाओं की अंतिम तारीख पूरी हो चुकी है. 30 नवंबर को इन योजनाओं के तहत फ्लैट पाने की अंतिम तारीख थी. इस तारीख के बीतने के बावजूद डीडीए के इन फ्लैटों के लिए अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. दूसरे शब्दों में कहें तो डीडीए की आवासीय योजनाएं फ्लॉप रही हैं. इसलिए एक बार फिर इसकी तारीख बढ़ाने पर डीडीए विचार कर रहा है.


Body:जानकारी के अनुसार डीडीए ने अलग-अलग 5 आवासीय योजनाओं के तहत फ्लैट निकाले थे. इनमें काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा था ताकि अधिक संख्या में लोग फ्लैट खरीदें. लेकिन इसके बावजूद लगभग 4 महीने में 25 फीसदी फ्लैट भी डीडीए नहीं बेच सका है. इसकी प्रमुख वजह है फ्लैट का छोटा साइज और लोकेशन. सुनसान जगह पर बने इन फ्लैटों में सुरक्षा की वजह से लोग नहीं रहना चाहते. वहीं दूसरी तरफ कीमत कम होने के साथ फ्लैटों का साइज बेहद छोटा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.


इन पांच आवासीय योजनाओं में निकाले थे फ्लैट
डीडीए ने बीते जून माह में 5 आवासीय योजना निकाली थी. इनमें एक योजना में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 40 फ़ीसदी डिस्काउंट के साथ फ्लैट निकाले गए थे. दूसरी योजना में शहीदों की पत्नी एवं गैलंट्री विजेताओं के लिए सात लाख रुपये में फ्लैट देने की योजना थी. तीसरी योजना में नरेला में 1000 फ्लैट जोड़े में बेचने के लिए निकाले गए थे.इनमें फ्लैटों को जोड़ने की अनुमति भी दी जा रही थी. चौथी योजना में डीडीए ने एससी/एसटी कोटे के तहत सस्ती कीमत पर फ्लैट निकाले थे. पांचवी योजना में डीडीए ने वन रूम एलआईजी फ्लैट निकाले थे जिन्हें कोई भी खरीद सकता है.


Conclusion:4 महीने में भी नहीं मिले खरीदार
डीडीए सूत्रों ने बताया कि इस आवासीय योजना के तहत बीते 4 महीनों में बहुत ही कम लोगों ने फ्लैट लिए हैं. अभी भी डीडीए के पास लगभग 75 फ़ीसदी फ्लैट बच गए हैं. डीडीए एक तरफ जहां इसकी तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है तो दूसरी तरफ अन्य माध्यमों से भी इन फ्लैटों को बेचने के लिए योजना तैयार की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.