नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ पैम्फलेट बांटे जाने को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा है.
11 मई तक जवाब मांगा
आयोग ने इस मामले को लेकर डीसीपी से एफआईआर दर्ज करने, आरोपी की पहचान और गिरफ्तार व जांच की वर्तमान स्थिति का जायजा देने के लिए कहा. इस बाबत आयोग ने 11 मई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
बताया जा रहा है कि पर्चों में आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पर्चे में आतिशी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां के खिलाफ शर्मनाक, अपमानजनक और सेक्सिस्ट टिप्पणी है.
गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं थीं. उन्होंने दावा किया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्चा पढ़ते समय आतिशी ने रोते-रोते कहा कि पूर्व क्रिकेटर गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था, लेकिन अब बीजेपी बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है.