नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार में रहे पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान की बेटी को उसके मायके से सोमवार देर रात रेस्क्यू किया है. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में महिला अपने पिता के घर रह रही थी. महिला का आरोप है कि उसके पिता द्वारा उसके मायके में उसे बंदी बनाकर रखा हुआ था और उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिसको लेकर उसने दिल्ली महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई थी.
पिता और भाई ने बनाया बंधक
दिल्ली महिला आयोग को मिली शिकायत के मुताबिक लड़की शादीशुदा है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी दो बेटियों के साथ मायके में रह रही थी. जहां पर उसे उसके पिता और भाई द्वारा जबरन बंधक बनाकर रखा हुआ था. इसके अलावा पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट तक की जाती थी, महिला ने बताया है कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है, लेकिन मायके वाले ऐसा नहीं करने दे रहे हैं. जबकि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद महिला भी दूसरा विवाह कर अपना नया जीवन शुरू करना चाहती है, लेकिन राजनीतिक छवि खराब होने के डर से वह उसे ऐसा नहीं करने दे रहे हैं.
पीड़िता ने महिला आयोग से लगाई गुहार
राजकुमार चौहान की बेटी ने दिल्ली महिला आयोग को शिकायत कर मदद की गुहार लगाई. जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला को पश्चिम विहार इलाके से रेस्क्यू किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल महिला एक शेल्टर होम में सुरक्षित है. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है, जिसको लेकर आयोग ने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है.