नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार महिलाओं की मदद के लिए सक्रिय नजर आती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला की मदद की है. जो किफोसिस से पीड़ित है और उसकी पीठ पूरी तरह मुड़ी हुई है. बुजुर्ग महिला की उम्र 80 साल है. इसके बाद भी वह भुट्टा बेचकर अपने और अपने पोतों का भरण-पोषण कर रही है.
फंड जुटाने वाली संस्था ketto से मिली जानकारी के अनुसार बुजर्ग महिला विधवा है और दिल्ली के रघुबीर नगर में एक छोटे से झुग्गी में अपने पोते-पोतियों, 12 साल की एक लड़की और 10 साल की उम्र के लड़के की अकेली देखभाल करती है, क्योंकि उसके बेटे ने उन्हें छोड़ दिया है. अपनी शारीरिक चुनौती के बावजूद, बुजुर्ग महिला एक स्ट्रीट वेंडर के रूप में काम करती हैं, मुड़ी हुई रीढ़ के साथ, वह हर सुबह मकई खरीदने जाती हैं, और फिर भारी गाड़ी को इलाके में धकेलती है, ग्राहकों को उससे खरीदने के लिए बुलाती हैं. वह चौथी मंजिल पर एक छोटे से कमरे में रहती हैं, जिस पर चढ़ना इस बुजुर्ग महिला की परेशानी को और बढ़ा देता है.
बुजर्ग महिला के पोते-पोती पास के एक स्कूल में पढ़ रहे हैं और उनका वजन काफी कम है. लड़का डॉक्टर बनना चाहता है और लड़की टीचर बनना चाहती है. दोनों बच्चे खाना बनाने, मक्का खरीदने और बेचने में भी अपनी दादी की मदद करते हैं. उनका कभी भी सामान्य बचपन नहीं रहा है.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने महिला और उसके पोते-पोतियों से मुलाकात की और उनकी झुग्गी में जाकर हालात को समझा. इसके अलावा आयोग ने महिला को कुछ राशि प्रदान की है और उसकी मदद के लिए केटो के साथ साझेदारी भी की है. महिला के लिए केटो द्वारा एकत्र की जाने वाली राशि सीधे उसके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी. स्वाति मालिवाल ने महिला के लिए ट्वीटर के जरिए सहायता मांगी है.
DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा, 'बूढ़ी औरत की हालत देखकर बहुत दुख हुआ है. मेरा दिल उसके लिए निकल जाता है, जब वह गाड़ी को पीछे की ओर खींचती है. बहुत ही दुखद दृश्य है. हम सभी को उसकी मदद करने के लिए अपनी ओर से कुछ करने की जरूरत है. जहां आयोग ने उन्हें कुछ सहायता प्रदान की है, वहीं मैं समाज से भी अपील करता हूं कि वे आगे आएं और उनकी मदद करें. केटो द्वारा एकत्र की गई राशि सीधे महिला के बैंक खाते में दी जाएगी ”