नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स (डीसीएसी) द्वारा शुरू नए पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आपत्ति जताई है. बता दें कि डीसीएसी ने इसी सत्र से 3 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिसमें अब तक 75 छात्र दाखिला भी ले चुके हैं. वहीं ओबीसी विस्तार योजना के तहत नियुक्त शिक्षकों को इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने की जिम्मेदारी देने पर यूजीसी ने आपत्ति जताई है.
बता दें कि डीसीएसी कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 3 नए पाठ्यक्रम बीए ऑनर्स हिंदी, बीएससी ऑनर्स गणित और बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस की शुरुआत की है. वहीं इन पाठ्यक्रमों में लगभग 75 छात्र दाखिला भी ले चुके हैं, लेकिन अब यूजीसी ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं इसको लेकर डीयू प्रवक्ता और डीन ऑफ कॉलेज बलराम पाणि ने कहा कि यह पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले यूजीसी की अनुमति मांगी गई थी.
साथ ही उन्हें यह जानकारी भी दी गई थी कि इन पाठ्यक्रमों को ओबीसी विस्तार योजना के तहत नियुक्त 17 शिक्षक ही पढ़ाएंगे. वहीं इस पत्र का जवाब यूजीसी की तरफ से 11 नवंबर को दिया गया, जिसमें कहा गया ओबीसी विस्तार योजना के तहत नियुक्त शिक्षक केवल मौजूदा पाठ्यक्रम ही पढ़ा सकते हैं. उन्हें किसी भी नए पाठ्यक्रम को पढ़ाने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं इस मसले को लेकर दाखिला ले चुके छात्र खासे परेशान हैं. ऐसे में बलराम पाणि ने कहा कि छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूजीसी से इस मसले को लेकर बात की जाएगी और उनसे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध भी किया जाएगा.