नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 18 स्थिति डीएलएफ मॉल में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर अपनी पत्नी बच्चों और दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे. इस वजह से मॉल में उन्हें देखने के लिए अफरा तफरी मच गई. डेविड वार्नर पहले किड्स एरिया में पहुंचे और अपने बच्चों और पत्नी के साथ गेम खेले. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को क्रिकेट खेलने का तरीका भी सिखाया.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो संबंधित पुलिस के साथ ही DLF माल की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी उनके चारों तरफ लगाए गए थे. घंटों मौज मस्ती करने के साथ ही डेविड वार्नर ने रेस्टोरेंट में नाश्ता भी किया. डेविड वॉर्नर ने डीएलएफ मॉल के नंदू रेस्टोरेंट में नाश्ता किया. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शॉपिंग भी की. घंटों तक डीएलएफ मॉल में क्रिकेटर डेविड वॉर्नर घूमते रहे और लोग उनका वीडियो भी बनाते हुए देखे गए.
नोएडा के डीएलएफ मॉल में डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ पूरे मस्ती के मूड में देखे गए. साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के गेम खेले और कई एक्टिविटी की. कई घंटे बिताने के बाद डेविड वॉर्नर वापस दिल्ली चले गए.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के हर थाने में तैनात होंगे पैरा लीगल वालंटियर, फरियादियों को देंगे कानूनी सलाह
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सिर पर चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया है. टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर वॉर्नर के सिर पर लगी थी जिससे वो चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बताया कि चोट के कारण वॉर्नर अब दिल्ली टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रैनशॉ कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे.
इसे भी पढ़ें: Plan to demolish 74 religious places in Delhi: मनीष सिसोदिया ने जताई कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका