नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग स्थानों पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पहला मामला साइबर क्राइम थाने का है, जहां साइबर ठगों ने गाजियाबाद के एक शख्स को घर बैठे पार्ट टाईम जॉब कर लाखों कमाने का झांसा देकर करीब 23 लाख की ठगी कर ली. वहीं, दूसरा मामला सेक्टर 24 का है, जहां साइबर ठगों ने 35 हजार 500 रुपए की की. पुलिस दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
घर बैठे लाखों कमाने का झांसा: साइबर क्राइम थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में गाजियाबाद महागुन मिशन 2 सोसाइटी की रहने वाले मनोज डी सोनी ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया था. इसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपए कमाने की बात की गई थी. उन्होंने जब उन लोगों से बात किया, इस दौरान उनको एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने उनको कुछ ई कॉमर्स वेवसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया. जिसको उन्होंने पूरा कर दिया. इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ.
जालसाजों ने उसके बाद दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा. इस दौरान उनका एक अकाउंट बना दिया गया. इसके जरिए उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया. जिसमें शुरुआती दौर में उनको फायदा हुआ, लेकिन जब उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया. इसके बाद फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर जालसाजों ने कई बार में 23 लाख 30 हजार रुपए ले लिए. जब उन्होंने रुपये मांगे तो टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उनकी सालों की मेहनत की कमाई को हड़प लिया. थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी: पुलिस को दी गई शिकायत में दिनेश रावत ने बताया कि उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन किया. जिसने खुद को बैंक का अधिकारी होने की बात कही. इसी दौरान आरोपी ने उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 35 हजार 500 रुपए ठगी कर लिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें