नई दिल्ली/नोएडा: साइबर ठगी करने वालों का दिन प्रतिदिन आतंक बढ़ता जा रहा है. नोएडा में साइबर ठगों ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए. पहला मामला पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 16 लाख की ठगी का है, जबकि दूसरा मामला मोटी रकम कमाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 67,000 रुपये की धोखाधड़ी का है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रतीक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम करने हेतु एक मैसेज आया और मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए घर बैठे कुछ घंटे में अच्छी आय का प्रलोभन दिया गया. ठगों ने कहा कि मूवी का रिव्यू रेटिंग करना है, जिससे उनको मोटी रकम मिलेगी. ठगों ने शुरुआती दौर में उन्हें काफी फायदा दिखाया, लेकिन धीरे-धीरे साइबर ठगों ने 16 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए.
थाना सेक्टर- 49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 50 निवासी अनुराधा कुमारी ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अभी-अभी अपना व्यवसाय शुरू किया है. एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और 5,830 का ऑर्डर दिया. उसने अपने आप को आर्मी अधिकारी बताया और कहा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा. उन्होंने बताया कि उसने पहली बार पेमेंट भेजा, लेकिन तय मूल्य से डबल पेमेंट कर दिया. इसके बाद उसने कहा कि यह पेमेंट आप वापस कर दो. मैं आपको दोबारा पेमेंट दे रहा हूं. पीड़ित ने जैसे ही पैसे वापस किए, वैसे ही आरोपियों ने उसके खाते से 67,000 रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें: Incident Like Kanjhawala: टक्कर से बाद बाइक सवार को कार की छत पर 3KM घूमाया, देखें वीडियो
गौतमबुद्ध नगर की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित थाने पर पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल के माध्यम से ठगों द्वारा प्रयोग किए गए सिस्टम के आधार पर अन्य मैनुअल तरीके से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: द्वारका पुलिस ने पड़ोसी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार