नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट ने कोलोंबो से दिल्ली आए भारतीय यात्री को 9 लाख के सोने की स्मगलिंग करने पर गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के जॉइंट कमिश्नर निरंजन सी.सी ने बताया कि कोलोंबो से दिल्ली आए यात्री द्वारा ग्रीन चैनेल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली.
तलाशी के दौरान कस्टम ने उसके अंडरवियर से ओवल शेप के दो पैकेट से 260 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 9 लाख 2 हजार थी. पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अबतक अपनी पिछली 5 यात्राओं में 1300 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुका है. जिनकी कीमत 45 लाख से ज्यादा की थी.
कस्टम ने यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया, जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.