नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 5 जुलाई को होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. इस परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी होगी.
सीबीएसई ने CTET की परीक्षा की स्थगित
जल्द जारी होगी नई तारीखकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के निदेशक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही परीक्षार्थियों को परीक्षा की नई तारीख की सूचना दे दी जाएगी, उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति विपरीत होने की वजह से परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीटीईटी जुलाई 2020 की परीक्षा देने वाले सभी छात्र किसी भी तरह की जानकारी के लिए सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in देख सकते हैं. बता दें कि सीटीईटी के परीक्षा 5 जुलाई को देश भर में आयोजित होने वाली थी.
कोरोना के चलते टली CTET की परीक्षा कई परिक्षाएं हुईं स्थगित
कोरोना के कारण बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम समेत कई एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने भी अपने कई अहम एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया गया है. गुरुवार को सीबीएसई की ओर से 1 जुलाई से 15 जुलाई को होने वाली 12वीं की बची हुई परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं.